पाकिस्तान पहुंचने पर “Australian Cricket Team के इस खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी

 
पाकिस्तान पहुंचने पर “Australian Cricket Team के इस खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी

पाकिस्तान एक असंतुलित देश हैं जहां पर किसी भी देश का कोई भी नागरिक सुरक्षित महसूस नहीं करता हैं। पिछले ढाई दशक से से पाकिस्तान की सरज़मीन पर सभी बड़े देशों ने क्रिकेट खेलने के लिए मना कर दिया हैं। कुछ देश हाल फ़िलहाल में पाकिस्तान गए भी सीरीज खेलने के लिए परंतु एन वक्त पर उन्हें लौटना पड़ा।

अब हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की सरज़मीन पर खेलने के लिए हामी भर दी थी। लेकिन उल्टा पाकिस्तान में कंगारू टीम के एक खिलाड़ी को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। क़रीब-क़रीब 24 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर गई हैं।

WhatsApp Group Join Now

यहां टीम का भव्य स्वागत भी हुआ था, लेकिन इस बीच एक ऐसा विवाद शुरू हो गया हैं की इससे सीरीज रद्द हो सकती हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी एश्टन एगर को सोशल मीडिया के द्वारा पाकिस्तान न जाने की धमकी दी गई हैं और फिर भी वह पाकिस्तान जाते हैं। तो उनको जान से मार दिया जाएगा। यह धमकी उनकी पार्टनर मैडलीन एगर को भेजी गई थी।

पाकिस्तान पहुंचने पर “Australian Cricket Team के इस खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी
Source- Nic Savage/Twitter

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एश्टन एगर की पार्टनर मैडलीन एगर को पाकिस्तान से आए एक मैसेज में कहा गया था कि एश्टन एगर पाकिस्तान न जाएं। अगर वे पाकिस्तान आयेंगे तो उन्हें जिंदा वापस नहीं लौटने देंगे। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया हैं। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की हैं।

पूरे घटनाकर्म पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB ने भी यह दावा किया है कि एश्टन एगर की साथी को धमकी भेजी गई थी। लेकिन PCB की जांच के बाद यह विश्वसनीय नहीं पाया गया। बोर्ड से जारी अपने बयान में कहा की पीसीबी को उस सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पता हैं। पीसीबी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और दोनों देशों की संयुक्त सरकारी सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच कर पाया हैं।

https://twitter.com/nic_savage1/status/1498284892693864448?s=20&t=oTICj3w6k56kTqb2MNwXvg

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना सोशल मीडिया गतिविधि के लिए व्यापक सुरक्षा योजना मौजूद हैं, जिन्हें इस मामले में जोखिम नहीं माना जाता हैं। इस समय कोई और टिप्पणी भी नहीं की जाएगी। पाकिस्तान में इस तरह की घटनाओं की वजह से कोई इस देश में जाना भी चाहता हैं। श्रीलंकाई टीम पर हुए आत्मघातक हमले के बाद से आईसीसी ने पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा दिया था।

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बताया था पाकिस्तान समर्थक, अब दिया करारा जवाब

यह भी देखें:

https://youtu.be/5lLhrndP8Xc

Tags

Share this story