comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलT20 World Cup 2022 के पहले दिन श्रीलंका-नामीबिया और यूएई-नीदरलैंड़ के बीच होगी जंग, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

T20 World Cup 2022 के पहले दिन श्रीलंका-नामीबिया और यूएई-नीदरलैंड़ के बीच होगी जंग, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

Published Date:

टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022) की शुरूआत रविवार यानी 16 अक्टूबर से हो रही है. जहां पहले चरण में क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे. जहां ग्रुप स्टेज के पहले मैच में एशियाई चैंपियन श्रीलंका-नामीबिया (SL vs NAM) के साथ मैच खेलने वाली है. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय अनुसार मैच सुबह 9:30 बजे शुरू हो जाएगा. इस मैच में श्रीलंका की अगुआई दासुन शनाका (Dasun Shanaka) करते नजर आएंगे जबकि नामीबिया की कप्तानी गेरहार्ड इरासमस (Gerhard Erasmus) करते हुए नजर आएंगे. इस मैच प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.

क्वालीफायर टी 20 विश्व कप

मैच 1 : श्रीलंका बनाम नामीबिया – ग्रुप ए

दिन-तारीक: रविवार, 16 अक्टूबर

समय: सुबह 9:30 बजे IST

स्थान: सिमंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग

लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स

श्रीलंका और नामीबिया का स्क्वाड

  • दासुन शनाका (कप्तान)
  • भानुका राजपक्षे
  • चमिका करुणारत्ने
  • दानुष्का गुणातिलाका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • दुष्मंथा चमीरा
  • पाथुम निसांका
  • वानिंदु हसरंगा
  • लाहिरु कुमारा
  • कुसल मेंडिस
  • महेश तीक्ष्णा
  • दिलशान मदुशंका
  • चरिथ असलंका
  • जेफ्रे वेंडर्से
  • प्रमोद मदुशन

नामीबिया

  • गेरहार्ड इरासमस (कप्तान)
  • जोहान्स जोनाथन स्मिट
  • दीवान ला कॉक
  • स्टीफन बार्ड
  • निकोल लॉफ्टी-ईटन
  • जान फ्रीलिंक
  • डेविड वीज़े
  • रुबेन ट्रम्पेलमैन
  • जेन ग्रीन
  • बर्नार्ड स्कोलट्ज़
  • तांजेनि लुंगामेनी
  • माइकल वैन लिंगेन
  • बेन शिकोंगो
  • कार्ल बीरकेनस्टॉक
  • लोहन लॉरेंस
  • पिक्की या फ्रांस
T20 World Cup 2022

इस मैच के अलावा कल का दूसरा मैच यूएई और नीदरलैंड़ (UAE vs NED) के बीच होगा. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय अनुसार मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू हो जाएगा. इस मैच में यूएई की अगुआई सी पी रिजवान (CP Rizwan) करते नजर आएंगे जबकि नीदरलैंड की कप्तानी स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) करते हुए नजर आएंगे. इस मैच प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.

क्वालीफायर टी 20 विश्व कप

मैच 2 : यूएई बनाम नीदरलैंड – ग्रुप ए

दिन-तारीक: रविवार, 16 अक्टूबर

समय: सुबह 9:30 बजे IST

स्थान: सिमंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग

लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स

यूएई और नीदरलैंड का स्क्वाड

यूएई

  • सी पी रिजवान (कप्तान)
  • वृत्य अरविंद
  • चिराग सूरी
  • मोहम्मद वसीम
  • बासिल हमीद
  • आर्यन लाखरा
  • जवर फरीद
  • काशिफ दाउद
  • कार्तिक मयप्पन
  • अहमद रजा
  • जहूर खान
  • जुनैद सिद्दीकी
  • साबिर अली
  • अलीशान शराफू
  • अयान खान

नीदरलैंड

  • स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान)
  • कॉलिन एकरमैन
  • शारिज अहमद
  • लोगान वैन बीक
  • टॉम कूपर
  • ब्रैंडन ग्लोवर
  • टिम वैन डेर गुगटेन
  • फ्रेड क्लासेन
  • बास डी लीडे
  • पॉल वैन मीकेरेन
  • रोल्फ वैन डेर मर्व
  • स्टीफन मायबर्ग
  • तेजा निदामानुरु
  • मैक्स ओ’डॉड
  • टिम प्रिंगल
  • विक्रम सिंह
T20 World Cup 2022

पहले राउंड में ये टीमें भाग लेंगी

  • ग्रुप ए- यूएई, नीदरलैंड, नामीबिया, श्रीलंका
  • ग्रुप बी- वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...