नारी एक रूप अनेक : Dr. Maya Rathod ,बॉडीबिल्डिंग की दुनिया का चमकता सितारा

 
नारी एक रूप अनेक : Dr. Maya Rathod ,बॉडीबिल्डिंग की दुनिया का चमकता सितारा

हमारे समाज में अक्सर ही लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिये कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और शादी के बाद तो लगभग उन्हें सपने देखने के लिए भी पाबंदी महसूस होने लगती है.

लेकिन यहाँ हम बात करने वाले माया राठौड़ के बारे में, जो एक डॉक्टर है 2 बच्चों की माँ है साथ ही बॉडीबिल्डिंग की दुनिया का चमकता सितारा हैं.

शुरुआती सफर

माया बचपन से ही खेलकूद में आगे थी. माया एक एथलीट थी लेकिन माता-पिता को चोट लगने के कारण उनकी शादी का डर लगा रहता था.

माया ने ताइक्वांडो और क्रिकेट के लिए भरतनाट्यम की प्रैक्टिस छोड़ दी. और जब उन्होंने अपने पिता को इस बारे में बताया कि वो एथलीट बनना चाहती हैं तो उन्होंने माया से लड़की होने के नाते अपने प्रोफेशन पर ध्यान देने को कहा.

WhatsApp Group Join Now

जिसके बाद उन्होंने गायनोकोलॉजिस्ट की पढ़ाई शुरू की.

शादी के बाद बदली ज़िन्दगी

कॉलेज खत्म होने के बाद माया की शादी हो गई उसके कुछ वक्त बाद वे मां बन गई और डॉक्टर बन गई

लेकिन इस बीच उन्होंने खुद को खो दिया और उनका वजन भी काफी बढ़ गया था. जिस कारण वे कभी-कभी बहुत रोती थी.

फिर से जगा आत्मविश्वास

कुछ समय बाद ही माया ने जिम जाना शुरू किया और 20 किलो तक वजन कम कर लिया. वेट लॉस करने के बाद जिम के कोच ने उनसे बॉडीबिल्डिंग के लिए कहा.

जिसके बाद उनके बॉडीबिल्डर बनने की कहानी शुरू हुई.

माया के इस नये सफर में उनके पति ने उनका पूरा साथ ही हालाँकि उनके माता-पिता इन सबके खिलाफ थे.

इन्होंने कई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और जीत भी हासिल की लेकिन वहां महिलाओं की भागीदारी बहुत कम थी

सिडनी में पीएचडी के दौरान माया ने एक बेटी को भी जन्म दिया. और 8 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद इन्होंने IFFB 2021 Australasian Championship जीता.

आज माया एक सफल डॉक्टर , बॉडीबिल्डर और दो बच्चों की माँ हैं और वे अपनी ज़िन्दगी को खुलकर जी रही हैं.

यह भी पढ़े : कोरोना की लड़ाई में बीसीसीआई का बड़ा योगदान, किया ये नेक काम

Tags

Share this story