सिर्फ 1 दिन बाकी! T20 World Cup 2022 का सबसे बड़ा मैच भारत-पाक के बीच कल, जानें कौन निभाएगा अहम भूमिका

 
सिर्फ 1 दिन बाकी! T20 World Cup 2022 का सबसे बड़ा मैच भारत-पाक के बीच कल, जानें कौन निभाएगा अहम भूमिका

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में एशिया की दो सबसे बड़ी टीमों के बीच हाई वॉल्टेज मैच होने वाला है. 23 अक्टूबर यानी सुपर संडे को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है. इस मैच से पहले टीम इंडिया लगातार नेट्स में जकर मेहतन करती हुई नजर आ रही है. जिसके वीडियो और तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1583714387436924930?s=20&t=v0cGC8gKL-EHzdHAoH2JGw

ये खिलाड़ी चले तो भारत की जीत पक्की

इस मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान को धूल चटानी है तो उसे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जल्दी आउट करना होगा. वहीं टीम के लिए राहुल, रोहित का अच्छा स्टार्ट देना भी जरूरी होगा. इसके अलावा सूर्या और कोहली के बल्ले से रन निकलने बेहद जरूरी होगा. वहीं मोहम्मद शमी हर्षल पटेल और भुवनेश्वर से शुरूआती विकेट झटकने की उम्मीद टीम को होगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1583747324245049344?s=20&t=v0cGC8gKL-EHzdHAoH2JGw

हार्दिक और दिनेश से होगी अच्चे फिनिश की उम्मीद

मेलबर्न के MCG टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहें हैं. इस अभ्यास सत्र के दौरान दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा को बड़े बड़े शॉट्स की प्रैक्सिट करते हुए देखा गया. वहीं केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने भी नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की है.

https://twitter.com/BCCI/status/1583682532805337090?s=20&t=v0cGC8gKL-EHzdHAoH2JGw

SKY मचा सकते हैं तबाही

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को भी नेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. जहां उन्हें थ्रो डाउन के जरिए बल्लेाजी करते हुए देखा जा सकता है. ऋषभ पंत भी नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. उम्मीद जताई जा रही है कि पंत को प्लेइंग 11 में मौका मिले. इस अभ्यास सत्र के दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी जमकर गेंदबाजी करते हुए नजर आए.

https://twitter.com/BCCI/status/1583484620808810499?s=20&t=oNPaZqdRosnQdXtaG3ntJQ

भारत की टी20 विश्व कप टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दीपक हुड्डा
  • ऋषभ पंत
  • दिनेश कार्तिक
  • हार्दिक पांड्या
  • आर अश्विन
  • युजवेंद्र चहल
  • अक्षर पटेल
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • हर्षल पटेल
  • अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी:

  • मोहम्मद सिराज
  • शार्दुल ठाकुर

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story