Orange Cap: जोस बटलर ने TATA IPL 2022 के ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, जानें बनाए कतने रन

 
Orange Cap: जोस बटलर ने TATA IPL 2022 के ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, जानें बनाए कतने रन

गुजरात टाइटंस  (Gujarat Titans) इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का विजेता बनकर उभरा है. 29 मई को हुए फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भले ही फाइनल की ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन टूर्नामेंट के बड़े और अहम अवॉर्ड टीम के खिलाड़ियो ने अपनी झोली में डाले हैं. इस कड़ी में टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) TATA IPL 2022 के ऑरेंज कैप को अपने नाम किया.

आईपीएल के अंत में खिलाड़ियों को ऑरेंज कैप  (Orange Cap)  इनाम के रूप में दिया जाता है. जो बल्लेबाज आईपीएल  में सबसे ज्यादा रन बनाता हैं उसे ऑरेंज कैप दिया जाता है. जिस पर इस सीजन बटलर ने अपना नाम लिखवाया है.

इस सीजन जोस बटलर ने 17 मैच खेले. इन 17 मैचों में बटलर ने 149.71 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बल्ले से बनाए. . इस दौरान बटलर का उच्चतम स्कोर 116 रन रहा. इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन 4 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए.

WhatsApp Group Join Now
Orange Cap: जोस बटलर ने TATA IPL 2022 के ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, जानें बनाए कतने रन

आइए अब हम आपको बताते हैं कि 2008 से लेकर 2022 तक के आईपीएल इतिहास में किस-किस ने औरेंज कैप जीता है - इस लिस्ट में चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार 2-2 बार पर्पल कैप अपने नाम किया है.

ऑरेंज कैप विनर (2008 से 2021 तक)

2008 शॉन मार्श 616 रन
2009 मैथ्यू हेडन 572 रन
2010 सचिन तेंदुलकर 618 रन
2011 क्रिस गेल 608 रन
2012 क्रिस गेल 733 रन
2013 माइक हसी 733 रन
2014 रोबिन उथप्पा 660 रन
2015 डेविड वॉर्नर 562 टन
2016 विराट कोहली 973 रन
2017 डेविड वॉर्नर 641 रन
2018 केन विलियमसन 735 रन
2019 डेविड वॉर्नर 692 रन
2020 केएल राहुल 670 रन
2021 ऋतुराज गायकवाड 635 रन
2022 जोस बटलर 863 रन

ये भी पढ़ें : जश्न में डूबी Gujarat Titans की टीम, चैंपियंस ने पूरी रात ऐसे काटा बवाल, देखें वीडियो

Tags

Share this story