पाक क्रिकेटर ने कोहली की आड़ में साधा रवि शास्त्री पर निशाना, खराब फॉर्म का ठहराया जिम्मेदार

 
पाक क्रिकेटर ने कोहली की आड़ में साधा रवि शास्त्री पर निशाना, खराब फॉर्म का ठहराया जिम्मेदार

Cricket News: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनके कई दफा आलोचना का सामना भी करना पड़ा है. अब कोहली को लेकर पाकिस्तान के  पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने भी अपना मुंह खोल दिया है. उन्होंने कोहली के लचर प्रदर्शन का जिम्मेदार भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी को बताया है.

राशिद लतीफ़ ने कोहली को मोहरा बनाकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पर निशाना साधा है. लतीफ ने रवि शास्त्री को कोहली के खराब प्रदर्शन का दोषी बताया है.

आईपीएल में कोहली की खराब फॉर्म के चलते रवि उन्हें आराम करने की सलाह दी थी और इसी को लकेर राशिद लतीफ से एक यूट्यूब पर सवाल पूछा गया. जिसके जबाव में उन्होंने कहा कि कोहली का फॉर्म का ये हाल शास्त्री की वजह से ही हुआ है. 2019 में कुंबले की जगह रवि शाष्त्री को कोच बनाना गलत फैसला था.

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने आगे कि मुझे नहीं पता कि उसके पास कोच बनने के लिए मान्यता थी या नहीं. वह एक ब्रॉडकास्टर था. कोचिंग से उसका कोई लेना-देना नहीं था. अगर वो कोच नहीं बनते तो वह कोहली ख़राब फॉर्म का शिकार नहीं होते.

पाक क्रिकेटर ने कोहली की आड़ में साधा रवि शास्त्री पर निशाना, खराब फॉर्म का ठहराया जिम्मेदार

आपको बता दें कि रवि शास्त्री पहले एक टीम निदेशक थे. जिसके बाद में उन्हें क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) द्वारा कोच के रूप में नियुक्त किया गया था. अब वर्तमान समय में शास्त्री के कोच पद छोड़ने के बाद राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच हैं.

ये भी पढ़ें : Rahul Dravid ने इस तेज गेंदबाज को बताया टीम इंडिया का भविष्य, कही ये बड़ी बात

Tags

Share this story