PAK vs AFG: पाकिस्तान की पहले गेंदबाजी, अफरीदी ने तोड़े अफगानी बल्लेबाजों के डंडे, 10 ओवर में 59 रन पर गंवाए 4 विकेट - VIDEO

 
PAK vs AFG: पाकिस्तान की पहले गेंदबाजी, अफरीदी ने तोड़े अफगानी बल्लेबाजों के डंडे, 10 ओवर में 59 रन पर गंवाए 4 विकेट - VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (19 अक्टूबर) को पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच खेल रही है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच ये जंग जारी है. इस मैच से पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. ये मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम (The Gabba) खेला जा रहा है. इसी के साथ आप अफगानिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे.

https://twitter.com/ICC/status/1582561409724030979?s=20&t=DbByP0oW7dTGDboNIAf8ag

अफगानिस्तान की पारी -

अफगानिस्तान की पारी की शुरूआत हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्ला गुरबाज ने की. अफगानिस्तान की शुरूआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में रहमानुल्ला गुरबाज 0 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में हजरतुल्लाह जजई भी 9 रन बनाकर चलते बने. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट हासिल कर लिए हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद दरवेश रसूली भी तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रसूली के बाद नजीबुल्लाह जादरान भी क्रीज पर नहीं टीक पाए 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. ताजा सामाचार लिखे जाने तक अफगानिस्तान के लिए क्रीज पर इब्राहिम जादरान 20 और कप्तान मोहम्मद नबी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

अफगानिस्तान ने 10 ओवर में 59 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट हासिल कर लिए हैं. इस समय मैदान पर ड्रीक्स ब्रेक चालू हैं.

PAK vs AFG: पाकिस्तान की पहले गेंदबाजी, अफरीदी ने तोड़े अफगानी बल्लेबाजों के डंडे, 10 ओवर में 59 रन पर गंवाए 4 विकेट - VIDEO

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान

हैदर अली (विकेटकीपर)
शान मसूद
शादाब खान (कप्तान)
मोहम्मद नवाज
खुशदिल शाह
इफ्तिखार अहमद
आसिफ अली
मोहम्मद वसीम जूनियर
नसीम शाह
मोहम्मद हसनैन
हारिस रउफ
फखर जमान
शाहीन अफरीदी

अफगानिस्तान

मोहम्मद नबी (कप्तान)
नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान)
रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर)
अजमतुल्लाह ओमरजई
दरवेश रसूली
फरीद अहमद मलिक
फजलहक फारूकी
हजरतुल्लाह जजई
इब्राहिम जादरान
मुजीब उर रहमान
नवीन उल हक
कैस अहमद
राशिद खान
सलीम सफी
उस्मान गनी

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story