PAK vs ENG: भाई.. ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा, लीच और रूट की हरकत आपको हंसी से कर देगी लोट-पोट

 
PAK vs ENG: भाई.. ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा, लीच और रूट की हरकत आपको हंसी से कर देगी लोट-पोट

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्टे मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. टीम ने अब तक धमाकेदार खेल दिखाते हुए 400 का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 ओवर में 657 रनों पर आउट हो गई. जिसके बाद खबर लिखे जानें तक पाकिस्तान की टीम 112 ओवर में 405 रन बना लिए हैं.

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने ठोके शतक

इस मैच में पाकिस्तान की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोका दिया है. जिसमें पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह सफीक और इमाम उल हक भी शामिल हैं. इन दोनों ने 65.4 ओवर में 225 रनों की साझेदारी की. जहां इमाम उल हक ने 207 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए. तो वहीं अब्दुल्लाह सफीक ने 203 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों के साथ 114 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान बाबर आजम 106 रन बनाकर अभी क्रीज पर डाटे हुए हैं.

WhatsApp Group Join Now

इंग्लैंड की ओस से लगे थे 4 शतक

इससे पहले इंग्लैंड ने 101 ओवर में 657 रन बनाए हैं. इग्लैंड के लिए बैन डकैट ने 107, जैक क्रॉली ने 122, ओली पॉप 108 रन बनाए. इस समय सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक ने बनाए. उन्होंने 153 रन बनाए. इसके अलावा बेन स्टोक्स 41 रन बनाए. इसके वहीं पाकिस्तान की ओर से जाहिद मोहम्मद ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं.

रूट ने किया सबसे हट कर काम

इस मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो हंसी का केंद्र बन गया.इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट हासिल कर सके उसके लिए जो रूट (Joe Root) ने गेंद की शाइन बरकरार रखने के लिए एक ऐसा नायाब तरीका अपनाया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. और जिसे जिसने भी देखा वो अपनी हंसी रोक नहीं पाया.

गंजी चांद पर घिस डाली गेंद

पाकिस्तान की पारी के 72वें ओवर में गेंद पुरानी हो गई थी और बाबर आजम और अजहर अली खेल रहे थे. तो गेंद की शाइन बरकरार रखने के लिए रूट ने उसे स्पिन गेंदबाज जैक लीच को पास बुलाय और उनकी चाद ( सिर ) पर बॉल घीस कर उसे चमका दिया.

आईसीसी के नियमों के मुताबिक आप लार का उपयोग नहीं कर सकते हैं इसीलिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट ने लीच की कैप उतार दी और उनकी गंजी ( बिन बाल वाला सिर ) पर बॉल को रगड़ दिया. जिसके बाद कांमेंट्रेटर भी इस पूरी घटना को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1598929485541146624?s=20&t=M9ZTnpi94kKbvC2qMRaaoA

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story