{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PAK vs ENG: बटलर और हेल्स की चुनौती से कैसै पार पाएंगे पाकिस्तानी गेंदबाज, ये धमाकेदार आंकड़े देख उड़ जाएंगे आपके होश

 

PAK vs ENG: आज यानी रविवार, 13 नवंबर को टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर होने वाला है. ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस टाइम 1 बजे रहने वाला है. इस मैच का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप मैच को जियो टीम पर भी देख सकते हैं. इस मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की चुनौती पाकिस्तान के सामने होगी. जिससे पार पाना टीम के लिए मुश्किल साबित हो सकता है.

जोस और हेल्स है धाकेदार जोड़ी

इंग्लैंड के लिए इस टूर्नामेंट में कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया है. इस धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत दोनों ने मिलकर अपने ही दम पर इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी.

इस मैच में जोस बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 80 रन बनाए. जबकि एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों के साथ 86 रन बनाए. इस धमाके के बाद अब पाकिस्तान के गेंदबाजों की खैर नहीं हैं.

जोस बटलर का धमाकेदार सफर

इस टी20 वर्ल्ड कप में जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने अपनी टीम को लीड करते हुए एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. जोस बटलर 5 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 194 रन बनाए हैं.

  • अफगानिस्तान के खिलाफ 18 गेंदों में 2 चौकों के साथ 18 रन बनाए हैं.
  • आयरलैंड के खिलाफ 2 गेंदों में 0 रन बनाए.
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 गेंदों 7 चौके और 2 छक्के 73 रन बनाए.
  • श्रीलंका के खिलाफ 23 गेंदों में 2 चौके 1 छक्के के साथ 28 रन बनाए.
  • इंडिया के खिलाफ 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 80 रन बनाए.

एलेक्स हेल्स की शानदार बल्लेबाजी

इस टी20 वर्ल्ड कप में एलेक्स हेल्स ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने अपनी टीम को लीड करते हुए एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. हेल्स 5 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 194 रन बनाए हैं.

  • अफगानिस्तान के खिलाफ 20 गेंदों में 1 छक्के के साथ 19 रन बनाए हैं.
  • आयरलैंड के खिलाफ 5 गेंदों में 7 रन बनाए.
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 गेंदों 7 चौके और 1 छक्के 52 रन बनाए.
  • श्रीलंका के खिलाफ 30 गेंदों में 7 चौके 1 छक्के के साथ 47 रन बनाए.
  • इंडिया के 47 गेंदों में खिलाफ 4 चौके और 7 छक्कों के साथ 86 रन बनाए.

पाक-इंग्लैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड

एलेक्स हेल्स
जोस बटलर
फिलिप साल्ट
बेन स्टोक्स
हैरी ब्रूक
लिविंगस्टोन
मोइन अली
सैम कुरेन
वोक्स
आदिल राशिद
मार्क वुड

पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू)
बाबर आजम (सी)
मोहम्मद नवाज
मोहम्मद हारिस
शान मसूद
इफ्तिखार अहमद
शादाब खान
मोहम्मद वसीम जूनियर
नसीम शाह
हारिस रऊफ
शाहीन अफरीदी

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो