PAK vs ENG: ओली और एंडरसन ने उड़ाया गर्दा, घर में घुसकर पाकिस्तानियों को पीटा, जानें मैच का पूरा हाल

 
PAK vs ENG: ओली और एंडरसन ने उड़ाया गर्दा, घर में घुसकर पाकिस्तानियों को पीटा, जानें मैच का पूरा हाल

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड की टीम ने 74 रन से जीत लिया है. इस मैच के आखिरी दिन जहां एक समय पाकिस्तान को जीत के लिए 170 रनों की जरूरत है. तो वहीं इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट की जरूरत थी. ऐसे में इंग्लैंड ने बाजी मारी और पाकिस्तान के एक के बाद एक 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर बुरी तहर धूल चटा दी है. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

मैच का हाल

इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 101 ओवर में 657 रन बनाए हैं. जिसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी 579 रन पर ढेर हुए. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 264 के स्कोर पर घोषित कर दी. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 343 का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 268 रन पर ढेर लिया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1599730876484620288?s=20&t=mFtwDcwIWmrrsDGomDnQMQ

एंडरसन से हारा पाकिस्तान

पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में इमाम उल हक ने 48, अजहर अली ने 40, और मोहम्मद रिजवान ने 40 रनों की पारी खेली. जबिक इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन ने चार-चार विकेट लिए.

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने ठोके शतक

इस मैच में पाकिस्तान की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोका दिया है. जिसमें पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह सफीक और इमाम उल हक भी शामिल हैं. इन दोनों ने 65.4 ओवर में 225 रनों की साझेदारी की. जहां इमाम उल हक ने 207 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए. तो वहीं अब्दुल्लाह सफीक ने 203 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों के साथ 114 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान बाबर आजम 106 रन बनाकर अभी क्रीज पर डाटे हुए हैं.

इंग्लैंड की ओस से लगे थे 4 शतक

इससे पहले इंग्लैंड ने 101 ओवर में 657 रन बनाए हैं. इग्लैंड के लिए बैन डकैट ने 107, जैक क्रॉली ने 122, ओली पॉप 108 रन बनाए. इस समय सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक ने बनाए. उन्होंने 153 रन बनाए. इसके अलावा बेन स्टोक्स 41 रन बनाए. इसके वहीं पाकिस्तान की ओर से जाहिद मोहम्मद ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story