PAK vs ENG: बाबर और रिजवान के बिना उतरी पाक की टीम,इंग्लैंड को दिया 161 रन का लक्ष्य

 
PAK vs ENG: बाबर और रिजवान के बिना उतरी पाक की टीम,इंग्लैंड को दिया 161 रन का लक्ष्य

PAK vs ENG: पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड परास्त करके ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम किया है. बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच कट्टर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. लेकिन उससे पहले आज (17 अक्टूबर) पाकिस्तान की टीम वार्म-अप मुकाबले में इंग्लैंड (Pakistan vs England) को टक्कर दे रही है.पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा है.

ऐसी रही पाक की पारी

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। इस मैच में शान मसूद और हैदर अली ओपनिंग के लिए आए थे। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान यह मैच नहीं खेल रहे हैं। शादाब खान टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हैदर और शान ने पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी निभाई।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1581947522284924929?s=20&t=1R3Fkqh_646LOQxcg0Gs4A

शान 22 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हैदर 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान शादाब 14 रन, इफ्तिखार अहमद 22 रन और खुशदिल शाह खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने दो विकेट लिए हैं। वहीं, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला है।

PAK vs ENG मैच के लिए टीम

पाकिस्तान: हैदर अली (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान (कप्तान), मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, हारिस रउफ, फखर जमान, शाहीन अफरीदी।

इंग्लैंड: फिलिप सॉल्ट, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, डेविड विली, डेविड मालन, क्रिस वोक्स, रीस टॉपली, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story