{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PAK vs ENG: ये 4 शॉट्स बने फाइनल मैच के Turning Point, बेन स्टोक्स ने ऐसे बनाया इंग्लैंड को विश्व चैंपियन, देखें वीडियो

 

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) का फाइनल को 5 विकेट से जीतकर इंग्लैंड ने विश्व चैंपियन के रूप में अपनी धाक जमाई है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

बेन स्टोक्स ने बनाया इंग्लैंड को चैंपियन

इस मैच मेंपाकिस्तान ने शान मसूद के 38, बाबर आजम के 32 और शादाब खान के 20 रनों की बदौलत 137 का स्कोर बनाया. इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में बेन स्टोकस ने अहम भूमिका निभाई. स्टोक्स ने अर्धशतक ठोकते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाई. स्टोक्स ने इस मैच में 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रन बनाए. इस मैच में बेन स्टोक्स के बल्ले से ही विनिंग रन आए.

बेन स्टोक्स के अलावा कप्तान जोस बटलन ने 26, हैरी ब्रूक ने 20 और मोईन अली ने 19 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की ओर से हैरिस रउफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि शाहीन अफरी, वसीम जूनियर और शादाब खान ने 1-1विकेट अपने नाम किया.

यहां से बदला मैच का रूख

इस मैच में एक समय पाकिस्तान का दबदबा था. उस समय पारी के 16वें ओवर को शाहीन अफरीदी डालने आए. इस समय टीम को 24 गेंदों में 38 रनों की जरूर थी. लेकिन वो पैर में चोट के चलते 1 ही गेंद डालने आए. जिसके बाद इफ्तिखार अहमद ने वो 5 गेंदें डाली और स्ट्रगल कर रहे बेन स्टोक्स ने ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ा 5 गेंदों में 13 रन जोड़ मैच का रूक इंग्लैंड की ओर बदल दिया.

मोईन अली का छोटी पारी

इसके बाद मोईन अली ने भी लगातार 2 छक्के जड़े. वसीम जूनियर के ओवर में इंग्लैंड की जीत पर लगभग मुहर लगा दी. मोईन अली ने कवर्स के उपर से पहला चौका जड़ा जबिक थर्डमैन और मिडविकेट की ओर दूसरा चौका ठोक डाला. जिसके बाद टीम को 18 गेंदों में 12 रन की जरूरत रह गई.

पाकिस्तान और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

पाकिस्तान

बाबर आजम (कप्तान)
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)
मोहम्मद हारिस
शान मसूद
इफ्तिखार अहमद
शादाब खान
मोहम्मद नवाज
मोहम्मद वसीम जूनियर
नसीम शाह
हारिस रऊफ
शाहीन अफरीदी

इंग्लैंड

जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान)
एलेक्स हेल्स
फिलिप साल्ट
बेन स्टोक्स
हैरी ब्रुक
लियाम लिविंगस्टोन
मोइन अली
सैम कुरेन
क्रिस वोक्स
क्रिस जॉर्डन
आदिल राशिद

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो