PAK vs ENG: ये है इमाम का स्टाइल! आधी पिच पर कूदकर कूटा आसमान चीरता छक्का, वीडियो देख फैंस ने बजाईं जमकर सीटियां

 
PAK vs ENG: ये है इमाम का स्टाइल! आधी पिच पर कूदकर कूटा आसमान चीरता छक्का, वीडियो देख फैंस ने बजाईं जमकर सीटियां

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्टे मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम ने धमाकेदार शूरूआत की है. इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए थे. जिससे आगे खेलते हुए आज इंग्लैंड की टीम 657 रनों पर आउट हो गई. जिसके बाद ताजा खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 33 ओवर में 108 रन बना लिए हैं.

इस मैच में पाकिस्तानी की पारी के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहैं हैं और जमकर उस पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियों में इमाम उल हक (Imam ul Haq) एक हवाई शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

मिडऑन के उपर से कूटा छक्का

इस मैच में पाकिस्तान के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए अब्दुल्ला सफीक और इमाम उल हक आए. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पाकिस्तान के स्कोर 30 ओवर के बाद 101 रन तक बिना विकेट खोए बनाया. इस मैच में Imam-ul-Haq ने शानदार फिफ्टी ठोक डाली है. उन्होंने 97 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रन की आतिशी पारी खेली है.

इस पारी के दौरान इमाम उल हक ने जैक लीच के खिलाफ एक शानदार छक्का भी कूटा. उन्होंने स्पिन गेंद पर आगे निकलकर गेंद को मिड ऑन के ऊपर से छक्के ले लिए भेज दिया. मिड ऑन के उपर से होते हुए गेंद सीधा दर्शकों के बीच पहुंच गई. पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला सफीक भी अर्धशतक ठोक चुके हैं. उन्होंने 101 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 54 रन बनाए हैं.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1598609050744373251?s=20&t=3jcRC1P77PKR4ZqskV3FSw

इंग्लैंड की पहली पारी

इस मैच में इंग्लैंड ने 101 ओवर में 657 रन बनाए हैं. इग्लैंड के लिए बैन डकैट ने 107, जैक क्रॉली ने 122, ओली पॉप 108 रन बनाए. इस समय सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक ने बनाए. उन्होंने 153 रन बनाए. इसके अलावा बेन स्टोक्स 41 रन बनाए. इसके वहीं पाकिस्तान की ओर से जाहिद मोहम्मद ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story