comscore
Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलPAK vs HK Dream 11: पाकिस्तान-हांगकांग के मैच में इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेकर हो जाएं मालामाल, यहां देखें बेस्ट Fantasy Team

PAK vs HK Dream 11: पाकिस्तान-हांगकांग के मैच में इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेकर हो जाएं मालामाल, यहां देखें बेस्ट Fantasy Team

Published Date:

PAK vs HK Dream 11: शुक्रवार यानी 2 सितंबर को पाकिस्तान और हांगकांग (PAK vs HK) की टक्कर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के छठवें मैच में रजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली है.  मैच शाम 7: 30 बजे से शुरू होगा. पाकिस्तान की टीम को अगर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे हांगकांग को हराना पड़ेगा. लेकिन जिस तरह से हांगकांग ने भारत जैसी मजूबत टीम का सामना किया उसे देखते हुए पाकिस्तान के लिए हांगकांग को हराना इतना आसान नहीं होगा. अगर पाकिस्तान हांगकांक को हल्के में लेता है तो ये उसे भारी पड़ सकता है.

इस मैच के लिए आप भी अपनी फैंटसी टीम Dream 11 / My 11 Circle पर बना सकते हैं और लाखों करोड़ों रुपए जीत सकते हैं. आप किन्हीं 11 प्लेयर्स को अपनी टीम में रख सकते हो और साथ ही साथ कप्तान और उपकप्तान भी चुन सकते हो. तो आइए हम आपको आपकी बेस्ट फैंटसी टीम के बारे में बताते हैं.

PAK vs HK की अनुमानित प्लेइंग 11

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिम मुर्तजा, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी.

हांगकांग : यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला.

PAK vs HK बेस्ट Dream11 टीम

बल्लेबाज – बाबर हयात, किनचित शाह, इफ्तिखार अहमद,

ऑल राउंडर –  जीशान अली

विकेट कीपर – मोहम्मद रिजवान

गेंदबाज –  मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी

कप्तान – बाबर आज़म

उपकप्तान – इफ्तिखार अहमद

टीम – बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, बाबर हयात, किनचित शाह, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, जीशान अली, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी.

PAK vs HK Dream 11

Pakistan team
Source- DAWN/twitter

जिस मैदान पर ये मैच होने वाला है वहां टी20 मैचों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 142 तो वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर और 124 रन है.  यहां औसत स्कोर 150 रन है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.यहां पर ओस एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है.

ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

पाकिस्तान में देशद्रोह कानून रद्द,लाहौर हाईकोर्ट ने बताया असंवैधानिक

पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट ने गुरूवार 30 मार्च...

58 साल की उम्र में भी कमाल के फिट है देश के गृहमंत्री, बाबा रामदेव ने बताया Amit Shah की सेहत का राज

Amit Shah:पतंजलि संन्यास आश्रम में संन्यास दीक्षा महोत्सव वीआईपी...

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में चल सकती है पीएम मोदी की आंधी

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की...

Sapna Choudhary के ठुमकों का नहीं है कोई तोड़, ‘बदली-बदली लागे’ गाने पर दिखाया चटपटा डांस

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी क्वीन बोली जाती हैं....