{"vars":{"id": "109282:4689"}}

बाबर हैरान! पहले चीते जैसी दौड़ लगाकर पकड़ी गेंद, फिर गोली की रफ्तार से थ्रो कर उड़ाईं गिल्लियां, देखें वीडियो

 

PAK vs NED: पाकिस्तान और नीदरलैंड (PAK vs NED) के बीच पर्थ में खेले जा रहे मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं. अब पाकिस्तान की जीत इस मैच में साफ नजर आ रही है.

पाकिस्तान की पारी - 46/1

पाकिस्तान के लिए पारी की शुरूआत करने कप्तान बाबर आमज (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान आए. पाकिस्तान की शुरूआत खऱब रही और टीम को 1.6 ओवर में 16 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. जहां पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 4 रन बनाकर चलते बने.

बाबर का काम हुआ तमाम

पाकिस्तानी पारी के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर बाबर आजम ने मिडऑन की ओर शॉर्ट खेला और रन लेने के लिए दौरान पड़े. बाबर के क्रीज में पहुंचने से पहले रोएलोफ वन डेर ने गेंद को थ्रो करते हुए बाबर का काम तमाम कर दिया. जहां रोएलोफ वन डेर खड़े थे वहां से एक ही स्टंप दिखाई दे रहा था. जिसके बाद रोएलोफ वन डेर ने डारेक्टहिट थ्रो किया जो सीधा विकेटों पर जाकर टकराया. इसके साथ ही बाबर लगातार तीसरे मैच में फ्लॉफ साबिर हुए.

बाबर के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने पाकिस्तान की ओर से फखर जमान आए. इस वक्त फखर जमान 12 और मोहम्मद रिजवान 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

नीदरलैंड की पारी – 54/3

नीदरलैंड के लिए पारी की शूरूआत करते के लिए स्टेफेन मयबर्घ और मैक्स ओ डॉउड क्रीज पर आए. वहीं पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन अफरीदी ने डाला. उन्होंने अपने पहले ओवर में नीदरलैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और पहले ओवर में 1 रन बनाया.

पाकिस्तान को पहली सफलता तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मिली. जब 7 रन के निजी स्कोर पर स्टेफेन मयबर्घ 6 रन बनाकर थर्डमैन पर कैच आउट होकर चलते बने.

इसके बाद क्रीज पर आए बस दे लीड उन्होंने एक 1 चौके के साथ 16 गेंदों में 6 रन बनाए. उनके सिर प चोट लगी और वो Retd Hurt के करण पवेलियन वापस लौट गए. ये नीदरलैंड के लिए एक बड़ा झटका था क्योंकि लीड अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे.

इसके अलावा नीदरलैंड के लिए कोलिन अकेर्मन ने 27, कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने 15 और टीम प्रिंगल ने 5 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम ने 2 और शादाब खान ने 3 विकेट अपने नाम किए.

https://twitter.com/ICC/status/1586640561955639297?s=20&t=p0OzJUDzgM8sx6LfiPjbpg

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर)
बाबर आजम (कप्तान)
शान मसूद
फखर जमन
इफ्तिखार अहमद
शादाब खान
मोहम्मद नवाज
मोहम्मद वसीम
शाहीन अफरीदी
हैरिस रउफ
नसीम शाह

नीदरलैंड

स्टेफेन मयबर्घ
मैक्स ओ डॉउड
बस दे लीड
कोलिन अकेर्मन
टॉम कूपर
स्कॉट एडवर्ड (कप्तान और विकेट कीपर)
रोएलोफ वन डेर
टीम प्रिंगल
फ्रेड क्लासेन
ब्रैंडन ग्लोवर
पॉल वन मीकेरेन

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो