PAK vs NZ: बोल्ड हो तो ऐसा! कदम बढ़ाकर कट मारने चला बल्लेबाज, पलक झपकते ही गेंद ने कर दिया काम तमाम, देखें वीडियो

PAK vs NZ

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच कराची में तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला गया. पाकिस्तान को तीसरे मैच में 2 विकेट से हार मिली. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वाह क्या बोल्ड किया

ये नजारा न्यूजीलैंड की पारी के 36वें ओवर का है. जहां पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज उसामा गेंद डाल रहे थे. उन्होंने जैसे ही गेंद डाली तो गेंद टप्पा लेकर ऑफ स्टंप की ओर आई. तभी ब्रेसवेल ने इसे स्लिप की ओर खेलने की कोशिश की और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्टंप में जा घुसी. इसके साथ ही ब्रेसवेल उसामा की गेंद पर गच्चा खा गए और उनकी गिल्लियां बिखर गईं.

मैच का पूरा हाल

इस मैच मे पाकिस्तान ने फखर ज़मान के 101 और मोहम्मद रिजवान के 77 रन की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 280 रन बाए. इस लक्ष्य को 48.1 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 281 रन बनाकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज जीत ली.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

पाकिस्तान – फखर ज़मान, शान मसूद, बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिजवान (w), हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज़, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ़

न्यूजीलैंड – फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Exit mobile version