PAK vs NZ: भाई बोल्ड हो तो ऐसा! टप्पा पड़ते ही गेंद ने दिखाया कमाल, बल्लेबाज का हाल कर दिया बेहाल, देखें अद्भुत वीडियो

 
PAK vs NZ: भाई बोल्ड हो तो ऐसा! टप्पा पड़ते ही गेंद ने दिखाया कमाल, बल्लेबाज का हाल कर दिया बेहाल, देखें अद्भुत वीडियो

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच कराची में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल को पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद (Abrar Ahmed) की एक गेंद ने गदर मचा दिया है. जहां युवा गेंदबाज का भी जलवा देखने को मिल रहा है.

गेंद है या जादू

इस मैच में न्यूजीलैंड की पारी का 104 वां ओवर अबरार अहमद डालने आए. इस ओवर की पहली गेंद पर अबरार अहमद ने डाली. ये गेंद उम्मीद से ज्यादा नीचे रह गई. जिसको खेलने गए न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज Tom Blundell अपना विकेट गंवा बैठे. इस गेंद को बिल्कुल भी उछाल नहीं मिला और गेंद सीधा स्टंप में जाकर टकरा गई. टॉम आउट होने के बाद निराश दिखाई दिए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1610157878102589441?s=20&t=JJc1cWFBJ2Q158QYZvz7mQ

अहमद ने साउदी को दिया गच्चा

अबरार अहमद यहीं नहीं रूके. उन्होंने टॉम ब्लंडेल के टिम साउद को भी बोल्ड कर दिया. अबरार अहमद की एक गेंद पर टिम साउदी छक्का कूटने के लिए क्रीज से बाहर निकले. गेंद पड़कर टर्न हो गई और सीधा विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथ में पहुंच गई. जहां उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं. टिम साउदी 37 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1610160336639770624?s=20&t=EIaq4XZrYoSNUnqejSsn3A

मैच का हाल

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक पहले दिन 125 ओवर में 9 विकेट खोकर 433 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम 71, डेवोन कॉन्वे 122, टॉम ब्लंडेल ने 51 और केन विलियमसन 36 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के लिए इस समय क्रीज पर मैट हेनरी 56 और एजाज पटेल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह, अबरार अहमद और आगा सलमान ने 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, एजाज पटेल

पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, हसन अली, नसीम शाह, मीर हमजा, अबरार अहमद

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story