PAK vs NZ: वाह क्या चौका है! बल्लेबाज ने क्रीज पर एक पैर टेक घुमाया बल्ला, पलक झपके ही बाउंड्री के बाहर नजर आई गेंद - Video

 
PAK vs NZ: वाह क्या चौका है! बल्लेबाज ने क्रीज पर एक पैर टेक घुमाया बल्ला, पलक झपके ही बाउंड्री के बाहर नजर आई गेंद - Video

PAK vs NZ: पाकिस्तानी बल्लेबाज आगा सलमान (Agha Salman) एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में सलमान एक अटपटा शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच का है. जहां सलामन के एक शॉट को देखकर मैदान में मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए.

सलमान ने ठोक डाला शतक

पाकिस्तान के लिए युवा बल्लेबाज आगा सलमान ने भी शतक जड़ा और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज की जमक कुटाई की. इस पारी में सलमान ने 155 गेंदों में 17 चौकों के साथ 103 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 66.45 का रहा.

WhatsApp Group Join Now

आगा ने स्टाइल में ठोका चौका

इस मैच में पाकिस्तानी पारी में जब सलमान 96 रनों पर खेल रहे थे. उस समय न्यूजीलैंड के लेग स्पिन गेंदबाज ईश सोढी ने उन्हें एक घुमती हुई गेंद डाली. जो बाहर वाइड जा रही थी. इस गेंद पर सलमान टूट कर पड़े और उन्होंने अपना पैर क्रीज पर टेककर घुमते हुए एक शानदार चौका जड़ दिया. जिसे देख मैदान में मौजूद सभी फैंस चौंक गए.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1607654175151689728?s=20&t=ieTYbYf5XGs5Czyc7EMjOA

आपको बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम (Babar Azam) ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने शतक ठोकते हुए 161 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 15 चौके और 1 छक्के भी लगाए. बाबर के अलाव टीम में वापसी कर रहे सरफराज अहमद ने भी 86 रनों की पारी खेली. आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्‍तान में 20 साल बाद टेस्‍ट सीरीज खेल रही है.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा

न्यूजीलैंड – टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story