{"vars":{"id": "109282:4689"}}

लो धरी रह गई ना चतुराई! आगे बढ़कर बल्लेबाज मारने चला था छक्का, हवा में झूलती गेंद पर थमा बैठा ढीला कैच, देखें वीडियो

 

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साऊदी (Tim Southee) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से आग की तरह वायरल हो रहा है. ये वीडियो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच का है. इस वीडियो को फैंस की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो न्यूजीलैंड के टिम साउथ चतुराई भरा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे.

नौमान की स्पिन के जाल में फसे साउदी

ये वीडियो न्यूजीलैंड की पारी के 183वें ओवर का है. ये ओवर पाकिस्तान के लिए नौमान अली डाल रहे थे. तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी बैटिंग कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद नौमान अली ने हवा में फ्लाइट कर डाली. जिस पर टिम साउथ आगे निकल कर बड़ा शॉट खेलने गए लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई और मिडऑफ पर कैच थमा बैठे. टिम साउदी के रूप में टीम को आठवां झटका लगा.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1608392482085302272?s=20&t=Qd96lpBiHeczsXWwKEzNmw

विलियमसन और लेथम ने किया कमाल

न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में केन विलियमसन (Kane Williamson) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है. इस मैच में विलियमसन ने पाकिस्तानी गेंदबाजोंं की जमकर कुटाई की. उन्होंने इस मैच में दोहरा शतक लगाया है. इस मैच में केन विलियमसन ने 395 गेंदों का सामना किया. जिसमें केन विलयमनस ने 21 चौके और एक गगनचुंबी छक्का ठोक 200 रन बनाए. इस मैच में विलियमसन नाबाद पवेलियन लौटे. विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड के लिए टॉम लेथम ने शतक ठोक दिया. लेथम ने 113 रनों की पारी खेली.

मैच का हाल

इस मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 438 रन बनाए हैं. जिसके जबाव नें न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पारी 9 विकेट पर 612 रन पर घोषित कर दी. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान पर रनोंं की बढ़त हासिल कर ली. वहीं पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं. पाकिस्ता के लिए इमाम-उल-हक 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा

न्यूजीलैंड – टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो