PAK vs NZ: हटकर शॉट मारने चला था बल्लेबाज, गेंदबाज ने स्लो बॉल डालकर स्टंप तोड़ आसमान में उड़ा दी गिल्लियां, देखें वीडियो

 
PAK vs NZ: हटकर शॉट मारने चला था बल्लेबाज, गेंदबाज ने स्लो बॉल डालकर स्टंप तोड़ आसमान में उड़ा दी गिल्लियां, देखें वीडियो

PAK vs NZ: आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को गेंदबाजी करने का न्योता दिया. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताजा समाचार लिखे जाने तक 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं.

न्यूजीलैंड की पारी - 134/4

न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने की. पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने 4 रन पर एलबीडबल्यू आउट किया. जिसके बाद न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट डेवोन कॉनवे के रूप में गिरा. कॉनवे 20 गेंदों में 3 चौकों के साथ 21 रन बनाकर शादाबा खान के डारेक्टहिट थ्रो पर छठवे ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए.

WhatsApp Group Join Now

न्यूजीलैंड का तीसरा झटका ग्लेन फिलिप्स के रूप 7 ओवर की आखिरी गेंद पर लगा. ग्लेन फिलिप्स 8 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंज के लिए कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिशेल ने शानदार बल्लेबाजी की. इन दोनों ने मिलक टीम का स्कोर 117 रन तक पहुंचाया.

अफरीदी ने उड़ाई विलियमसन की गिल्लियां

केन विलियमसन ने 42 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 46 रनों की पारी खेली. केन विलियमसन 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाहीन अफरीदी को रचनात्मक शॉट खेलने गए. और अफरीदी ने स्लो बॉल डालकर विलियमसन के स्टंप तोड़ दिए और गिल्लियों को हवा में झूला झूला दिया.

डेरिल मिशेल ने बचाई टीम की लाज

केन विलियमसन के आउट होने के बाद क्रीज पर जिमी निशम बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने डेरिल मिशेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. ताजा खबर लिखे जाने तक जिमी निशम 9 और डेरिल मिचेल 31 गेंदों में 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PAK vs NZ: हटकर शॉट मारने चला था बल्लेबाज, गेंदबाज ने स्लो बॉल डालकर स्टंप तोड़ आसमान में उड़ा दी गिल्लियां, देखें वीडियो

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर)
बाबर आजम (कप्तान)
मोहम्मद नवाज
मोहम्मद हारिस
शान मसूद
इफ्तिखार अहमद
शादाब खान
मोहम्मद वसीम जूनियर
नसीम शाह
हारिस रऊफ
शाहीन अफरीदी

न्यूजीलैंड

फिन एलन
डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर)
केन विलियमसन (कप्तान)
ग्लेन फिलिप्स
डेरिल मिशेल
जेम्स नीशम
मिशेल सेंटनर
टिम साउथी
ईश सोढ़ी
लॉकी फर्ग्यूसन
ट्रेंट बोल्ट

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story