comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलPAK vs SA: सिडनी में पहले बल्लेबाजी करेगा पाकिस्तान, टॉस जीतकर लिया निर्णय

PAK vs SA: सिडनी में पहले बल्लेबाजी करेगा पाकिस्तान, टॉस जीतकर लिया निर्णय

Published Date:

PAK vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पाकिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से है. यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. बता दें कि इस मेच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.

पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर अपने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को जिंदा रखना चाहेगी.वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनने के इरादे से मैदान पर उतरी है.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है दक्षिण अफ्रीका

सुपर-12 के ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका फिलहाल 5 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है और टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो 7 अंकों के साथ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है.

वहीं पाकिस्तान की टीम 3 में से एक मैच जीतकर इस समय ग्रुप बी में 2 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर मौजूद है. ऐसे में पाकिस्तान इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी.

PAK vs SA वेदर-पिच रिपोर्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादातर मैच में जीत हासिल की है. इसलिए टॉस जीतकर इस पिच पहले बल्लेबाजी करना सही निर्णय रहेगा. इस पिच का औसत स्कोर 160 है. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

कब और कहां देखें लाइव

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 12 का 24वां मुकाबला गुरुवार को सिडनी में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 मिनट से शुरू होगा. भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स और डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार के एप और वेबसाइट पर किया जाएगा.

PAK vs SA प्लेइंग 11

पाकिस्तान प्लेइंग XI

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, हारिस रऊफ.

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग XI

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रिले रोसौव.

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...