{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PAK vs ZIM: ये वीडियो देख बार-बार लें पाकिस्तान की हार का मजा और जानें जिम्बाब्वे ने कैसे 3 गेंद में बचाए 3 रन

 

PAK vs ZIM: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) के बीच पर्थ में मैच खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया है. इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन की बना सकी और टी20 वर्ल्ड कप में लगातार अपना दूसरा मैच हार गई. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 23 अक्टूबर को 4 विकेट से मात दी है.

तीन रन नहीं बना पाया पाकिस्तान

इस मैच में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी. जहां नवाज ने 22 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. पाकिस्तान को आखिरी 3 गेंदों में तीन रन की जरूरत थी. जहां 20वें ओवर की चौथी गेंद नवाज से खली निकल गई और पांचवी गेंद पर नवाज लॉग ऑफ पर कैच थमा कर चलते बने.

आखिरी गेंद पर 1 रन ही ले पाए शाहीन

इसके बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 20वें ओवर की छठी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी. 1 गेंद में 3 रन बनाने का जिम्मा शाहीन अफरीदी पर था. लेकिन अपना पहल मैच खेल रहे ब्रैडली इवांस ने यॉर्कर गेंद डालने की कोशिश की जिसे अफरीदी ने विकेट के सामने मारा लेकिन गेंद सीधा मिड ऑन फील्डर के पास पहुंची और दो रन लेने के चलते अफरीदी रन आउट हो गए और इसी के साथ जिम्बाब्वे ने मैच 1 रन से जीत लिया.

ये टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा उलटफेर है. जहां जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान की टीम को 1 रन से हरा दिया. इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने जी जान लगा दी. पहले बल्लेबाजी फिर फील्डगं और बॉलिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को धूल चटा दी. इस हार के बाद पाकिस्तान 2 मैच लगातार हार चुकी हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका अपने सारे मैच जीत लेती है तो पाकिस्तान का सफर लगभग सुपर 12 से ही टी20 वर्ल्ड कप में खत्म हो जाएगा.

जिम्बाब्वे जीत के हीरो

इस मैच जीत का हीरो कोई एक नहीं बल्कि पूरी जिम्बाब्वे की टीम रही. पहले बल्लेबाजी में जिनमें सीन विलियम्स 31, क्रेग एर्विन 19, वेस्ले मधेवेरे 17 और सिकंदर रजा 9 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में सिकंदर रजा छाए. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. रजा के अलावा ब्रैडली इवांस ने भी 2 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video