{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PAK vs ZIM: पर्थ में पहले बल्लेबाजी करेगी जिम्बाब्वे, टॉस जीतकर लिया फैसला

 

भारत के खिलाफ हार के बाद अब पाकिस्तान की भिड़ंत बुधवार यानी, 27 अक्टूबर को जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) से होगी। वहीं T20 World Cup के इस मुकाबले में दोनों टीमें पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में एक दूसरे के खिलाफ शाम साढ़े 4 बजे खेलने उतरेंगी। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

कब और कहां देखें मुकाबला

https://twitter.com/ICC/status/1585582847062048770?s=20&t=750a5MtRbZAUlqN4u36iGw

PAK vs ZIM मैच डिटेल्स

दिन – गुरुवार, अक्टूबर 27, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार शाम 04:30 बजे
वेन्यू – पर्थ

पिच रिपोर्ट

पर्थ की पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। यहां अच्छी लेंथ मारना अहम होगा। बल्लेबाज उछाल का आनंद लेंगे, लेकिन विषम गेंदें रफ हिट कर सकती हैं। 160 बराबर स्कोर है।

ऐसा रहा है पाकिस्तान का वर्ल्डकप में सफर

गौरतलब है कि, बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ की। बता दें कि, इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली। लेकिन अब पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ बुधवार को मैदान में उतरेगी।

जिम्बाब्वे के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने भविष्यवाणी की है कि गुरुवार को पर्थ स्टेडियम में टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में जब दोनों टीमें भिड़ेंगी, तो पाकिस्तान उनकी टीम को कड़ी टक्कर देगा। एर्विन ने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि पाकिस्तान कल हमें कड़ी चुनौती देगा। उनके पास कुछ बेहतरीन गेंदबाज हैं। इसलिए यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होगी। कुछ ऐसे मैचों को देखकर पता चलता है कि नई गेंद से पहले पांच, छह ओवर हर टीम के लिए चुनौतीपूर्ण है। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है कि हम कल अच्छी बल्लेबाजी करें।"

PAK vs ZIM संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान:

  • मोहम्मद रिजवान
  • बाबर आजम
  • शान मसूद
  • इफ्तिखार अहमद
  • हैदर अली
  • आसिफ अली
  • मोहम्मद नवाज
  • शादाब खान
  • हारिस रऊफ
  • शाहीन शाह अफरीदी
  • नसीम शाह

जिम्बाब्वे:

  • रेजिस चकबवा
  • सीन विलियम्स
  • क्रेग एर्विन
  • सिकंदर रजा
  • वेस्ले मधेवेरे
  • मिल्टन शुम्बा
  • रयान बर्ल
  • ल्यूक जोंगवे
  • तेंडई चतरा
  • रिचर्ड नगारवा
  • ब्लेसिंग मुजरबानी

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video