टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के फाइनल में पाकिस्तान से प्रवेश कर लिया है. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम 2022 के विश्व कप के फाइनल में एंट्री मारने वाली पहली टीम बन गई है. पाकिस्तान की टीम ने पहले सेमीफाइन मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई हैं.
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दी करारी मात
पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप 2 से टॉप 2 टीमों में रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मारी थी. जिसके बाद उसने आज यानी 10 नवंबर को न्यूजीलैंज (NZ vs PAK) के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला. जहां पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रनों पर रोक दिया.
इसके बाद पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 153 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार शुरुआत की. इन दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली. बाबर आजम 53 और मोहम्मद रिजवान ने 57 रनों की शानदार पारी खेली.
Finalist
पाकिस्तान की टीम ने तीसरी बार किया करतब
- पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार प्रवेश किया है. इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने साल 2007 में फाइनल खेला था. जहां इंडिया ने उसे हराकर ट्रॉफी जीती थी.
- इसके बाद पाकिस्तान की टीम साल 2009 में फाइनल में पहुंची. जहां पाकिस्तान ने इंग्लैंड में श्रीलंका को पिटकर फाइनल जीता और विजेता बनी.
- इसके बाद अब साल 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फाइनल में जगह बनाई है. अब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान की टीम 13 नवंबर को इंग्लैंड या इंडिया में किसी एक से भिड़ सकती है.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव