{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Pakistan: भारत की हार से बौखलाया पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका से मिली हार को बता रहा है बाबर के खिलाफ साजिश..

 

Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों टूर्नामेंट में अपनी पहली हार मिली है. इस मैच में भारत को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारतीय टीम को अंतिम ओवर में विकेट ना चटका पाने का खामियाजा हार से चुकाना पड़ा. इस मैच की शुरूआत से ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमजोर दिखाई दी. पहले बल्लेबाजों ने निराश किया फिर बाद में गेंदबाज विकेट नहीं चटका पाए.

जानबूझकर हारा है भारत

इससे पहले भारत (INDIA) ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मैच में नीदरलैंड को 56 रनों से हराया था. ऐसे में साउथ अफ्रीका के दिग्गज ने कह डाला है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत जानबूझ कर हारा है. जिससे की पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाए.

सलीम के बिगड़े बोल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान कप्तान सलीम मलिक ने अपने देश के न्यूज चैनल 24 न्यूज पर बात करते हुए कहा, भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान आगे जाए. जिसके चलते टीम इंडिया ये मैच जानबूझकर हारी है. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर करने के लिए इंडिया ने मैच हारा है.

वाहब रियाज ने झाड़ा पल्ला

आपको बता दें कि उस समय पैनल में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वाहब रियाज भी मौजूद थे. जब इस सवाल पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने अपने बचाव करते हुए इस बात से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया. वाहब रियाज ने कहा, ये आपकी निजी राय हो सकती है.

फील्डिंग पर उठाए सवाल

मलिक ने टीम इंडिया की फील्डिंग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इंडिया फील्डिंग थोड़ी बेहतर करती तो जीत जाती. इंडिया ने बहुत गंदी फील्डिंग की. इंडिया, पाकिस्तान की राइवेलरी चलती रहती है. मुझे लगता है कि वो कभी भी पाकिस्तान को लाइक नहीं करते.

CREDIT- Internet

मैच का पूरा हाल

भारत की टीम को इस मैच में 5 विकेट से साउथ अफ्रीका ने रौंद दिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को पहले गेंदबाजी के लिए न्योता दिया. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते साउथ अफ्रीका 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ये वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की तीन मैचों में दूसरी लगातार जीत है.

इस मैच में पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लूंगी एनगिडी ने 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा फिर बल्लेबाज एडेन मार्कराम और डेविड मिलर (David Miller) ने अर्धशतक ठोक डाले.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो