पाकिस्तानी खिलाड़ी Mohammad Hafeez का रोहित शर्मा को लेकर अटपटा बयान, कहा हिटमैन की जल्दी होगी कप्तानी से छुट्टी, जानें पूरा मामला

 
पाकिस्तानी खिलाड़ी Mohammad Hafeez का रोहित शर्मा को लेकर अटपटा बयान, कहा हिटमैन की जल्दी होगी कप्तानी से छुट्टी, जानें पूरा मामला

Mohammad Hafeez: भारत के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने अटपटा बयान दिया है. जिसने क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है. हफीज ने कहा कि भारत के लिए रोहित शर्मा लंबे समय तक कप्तान नहीं रह पाएंगे. रोहित के फॉर्म में गिरावट है. उनका आईपीएल खराब था.उसके बाद से उनका फॉर्म गायब है. रोहित आज कल डरे हुए और भ्रमित लग रहे उनमें विश्वास की कमी दिख रही है. वो ज्यादा समय तक भारत की कप्तानी नहीं कर पाएगा.

रोहित शर्मा इस समय भारतीय टीम की एशिया कप 2022 में कप्तानी कर रहे हैं. जहां उन्होंने अपने शुरूआती 2 मैचों में जीत पहले रोहित ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी फिर हांगकांग को 40 रनों से हारकर सुपर 4 में एंट्री मारी. इन दोनों मैचों में रोहित अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए वो बल्ले से रन नहीं बना पाए. उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 18 गेंदों में 12 रन बनाए और फिर हांगकांग के खिलाफ 13 गेंदों में 21 रन बनाए.

WhatsApp Group Join Now

रोहित के फॉर्म पर बात करते हुए मोहम्मद हफीज ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर रोहित शर्मा की हांगकांग के साथ मैच वाली क्लिप चलवाई और कहा कि आप मैच देख सकते हैं कि जीतने के बाद रोहित शर्मा के भाव कैसे हैं. मैं रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज के बारे में बात कर रहा हूं. रोहित टॉस के लिए बाहर आए तब बहुत कमजोर, डरा हुआ और भ्रमित लग रहा था.ये वो रोहित नहीं है जो अविश्वसनीय पारी खेलता था. मुझे लगता है कि कप्तानी रोहित पर काफी दबाव डाल रही है.

हफीज ने आगे कहा कि रोहित की फॉर्म आईपीएल के बाद से गिरावट आई है. रोहित क्रिकेट के ब्रांड और सकारात्मकता की बात कर रहे हैं लेकिन ये सब खुद उनकी बॉडी लैंग्वेज में नज़र नहीं आता है. ये मेरी भविष्यवाणी नहीं है, लेकिन मेरी अपनी राय है कि आगे जाकर उनके लिए कप्तान बने रहना मुश्किल होगा. मैंने हमेशा रोहित को आनंद लेते और खुद को व्यक्त करते देखा है. अब वो ऐसा नहीं रहा है. Aj news INDIA ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.

Mohammad Hafeez

https://www.youtube.com/watch?v=ydxC9l5NZng

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: Shikhar Dhawan अपने नाम कर सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी खबर

Tags

Share this story