पाकिस्तानी अंपायर Asad Rauf का 66 वर्ष की उम्र में हुआ निधन,आईसीसी के एलीट पैनल के रह चुके हैं सदस्य

 
पाकिस्तानी अंपायर Asad Rauf का 66 वर्ष की उम्र में हुआ निधन,आईसीसी के एलीट पैनल के रह चुके हैं सदस्य

आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा रह चुके पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) का बुधवार को लाहौर में 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है।इस खबर की पुष्टि उनके भाई ताहिर ने की है।ताहिर ने बताया कि लाहौर में अपनी दुकान बंद करने के बाद रऊफ घर वापस लौट रहे थे। उनको छाती में कुछ समस्या महसूस हुई। जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वे बच नहीं सके।बता दें कि रऊफ ने कुल 231 मुकाबलों में अंपायरिंग की थी।

Asad Rauf सट्टेबाजी कांड में थे आरोपी

रऊफ साल 2006 से 2013 तक आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य रह चुके हैं।उनके उपर मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप भी लगा था। फरवरी साल 2016 में रऊफ को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया। जिसकी वजह से उन्हें पांच साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया। पाकिस्तानी अंपायर को औपचारिक रूप से मुंबई पुलिस ने साल 2013 में आईपीएल सट्टेबाजी कांड में आरोपी पाया था।

WhatsApp Group Join Now

ऐसा था उनका इंटरनेशनल करियर

असद रऊफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट के कुल 231 मुकाबलों में अंपायरिंग की। इसमें 64 टेस्ट, 28 टी20 और 139 वनडे मुकाबले शामिल रहे। पाकिस्तानी अंपायर ने साल 2013 में सभी प्रकार की अंपायरिंग से संन्यास ले लिया था।अंपायरिंग करने से पहले, रऊफ ने पाकिस्तान में एक घरेलू क्रिकेटर में काफी अच्छे करियर का आनंद लिया। 1980 के दशक में दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में रऊफ ने 71 प्रथम श्रेणी खेलों में 3423 रन बनाए और 40 लिस्ट-ए मैचों में 611 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: Robin Uthappa ने किया संन्यास का ऐलान,2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में निभाई थी अहम भूमिका

Tags

Share this story