पाकिस्तान के डेब्यूटेंट ने घातक गेंदबाजी से उड़ाया गर्दा, एक-एक रन के लिए तरस गए अली, देखें वीडियो

 
पाकिस्तान के डेब्यूटेंट ने घातक गेंदबाजी से उड़ाया गर्दा, एक-एक रन के लिए तरस गए अली, देखें वीडियो

PAK vs ENG 5th T20I: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK VS ENG) के बीच खेली जा रही 7 मैचों की टी20 सीरीज के 5वें मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर 6 रनों से जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के हीरो पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज आमेर जमान (Aamer Jamal) रहे. उन्होंने अपने आखिरी ओवर में ऐसी घातक गेंदबाजी का नमूना पेश किया कि इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली उनके सामने एक-एक रन लेने के लिए तरस गए.

आमेर ने डाला 20वां ओवर

इस लो स्कोरिंग मैच में आखिरी ओवर में इंग्लैड को जीत के लिए 15 रनों की जरूर थी. उस वक्त इंग्लैंड टीम का स्कोर 131 रन 7 विकेट के नुकसान पर था. जहां इंग्लैंड की ओर से मोइन अली क्रीज पर मौजूद थे. तब तब पाकिस्तान के लिए आमेर जमान गेंदबाजी करने आए और उन्होंने आते ही मोईन अली के छक्के छुड़ा दिए.

WhatsApp Group Join Now

आमेर ने दिए सिर्फ 8 रन

आमेर ने ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने एक वाइट गेंद डाली. आमेर ने ओवर की तीसरी गेंद पर मोईन अली से छक्का खाया. इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर मोईन अली को फिर कोई रन नहीं लेने दिया. पांचवी गेंद पर मोईन ने 1 रन लिया. इसके बाद ओवर की छठवीं गेंद आमेर ने डॉट डाली और पाकिस्तान को 6 रनों से जीत दिला दी.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1575190116804403202?s=20&t=lOF0ddNLyQcn66Ay6YuKog
  • 20वां ओवर - इंग्लैंड को जीत के लिए 15 रन चाहिए - आमेर जमाल ने दिए - 0 0 Wd 6 0 1 0 (कुल 8 रन)
  • इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने नाबाद 51 रन रन बनाए. इसके बाबजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में ऑलआउट होकर 145 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सबसे ज्यादा 46 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 63 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम 146 रन का पीछा करते हुए 20 ओवर में 139 रन 7 विकेट के नुकसान पर ही बना पाई. जिसके साथ ही पाकिस्तान को इस मैच में 6 रनों से जीत मिली. पाकिस्ता के लिए हारिस रऊफ 41 रन देकर 2 और आमेर जमान ने 13 रन देकर 1 विकेट लिया.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story