{"vars":{"id": "109282:4689"}}

एंडरसन की गेंद पर पंत ने ऐसा जड़ा रिवर्स स्वीप कि सोशल मीडिया पर हो गया वायरल, देखें

 

इंग्लैंड (England) के खिलाफ अहमदाबाद में चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में जिस तरह ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने बल्लेबाजी की, उसके बाद हर कोई सिर्फ अब उनकी ही बात कर रहा है. ऋषभ पंत ने शुरुआती 50 रन सधे हुए अंदाज में बनाए और बाद में अपने बल्ले से तूफानी बल्लेबाजी की. इस दौरान सोशल मीडिया पर पंत का एंडरसन की गेंद पर लगाया गया रिवर्स स्वीप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल और शेयर हो रहा है.

पंत ने एंडरसन जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज को रिवर्स स्वीप करते हुए स्लीप के ऊपर से चार रन बटोरे और इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर अब हर तरफ मौजूद है. शतक पूरा करने से कुछ समय पहले नई गेंद के साथ जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान ऋषभ पंत के लिए सीमा रेखा पर कुछ फील्डर लगाए गए थे. पन्त ने अपने अंदाज में गैप निकालने का तरीका ढूंढा और एंडरसन की ऑफ़ स्टंप के नजदीक आती हुई गेंद को रिवर्स स्वीप करते हुए चौका जड़ा.

पन्त के इस शॉट से मैदान पर मौजूद हर फील्डर हैरान रह गया. जेम्स एंडरसन को भी समझ नहीं आया कि यह कैसा शॉट था. यह ठीक वैसा ही शॉट था जो एक बार पन्त ने आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर लगाया था. एंडरसन के खिलाफ पन्त का यह शॉट दिन का सबसे प्रमुख शॉट बन गया.

https://twitter.com/flintoff11/status/1367789617546661892?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1367789617546661892%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportskeeda.com%2Fcricket%2Frishabh-pant-played-reverse-sweep-to-james-anderson-video-goes-viral

पंत के रिवर्स स्वीप शॉट को ट्वीट करते हुए इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ ने लिखा "वाओ"

ऋषभ पन्त ने छक्के से बनाया सैकड़ा

पन्त जब 94 रन बनाकर खेल रहे थे उस समय उन्होंने शतक के लिए छक्का जड़ने का मन बना लिया था. जो रूट की गेंद को उन्होंने स्लॉग स्वीप करते हुए छह रन के लिए सीमा रेखा से बाहर भेजकर अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा कर लिया. पंत का यह शॉट भी काफी लाजवाब रहा, जिसने भी देखा वह हैरान रह गया.

https://twitter.com/MdShami11/status/1367791502131306497?s=20

ये भी पढ़ें: पंत-सुंदर की शानदार पारियों ने भारत को संकट से उबारा