Pant vs Dhoni: पंत से स्टंप पर नहीं लगा थ्रो तो फैंस को आई अनहोनी को होनी कर देने वाले धोनी की याद, देखें ड्रामे से भरपूर वीडियो

 
Pant vs Dhoni: पंत से स्टंप पर नहीं लगा थ्रो तो फैंस को आई अनहोनी को होनी कर देने वाले धोनी की याद, देखें ड्रामे से भरपूर वीडियो

Pant vs Dhoni: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 में भारत को अपने दूसरे मैच में श्रीलंका से आतिंम ओवर की 5वीं गेंद पर 6 विकेट से जीत मिली. ये अंतिम ओवर भारत के लिए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) डाल रहे थे. अर्शदीप को अंतिम ओवर में 7 रन बचाने थे. अर्शदीप ने 4 गेंदों के बाद श्रीलंका को जीतने के लिए 2 गेंदों पर 2 रनों तक पहुंचा दिया था.

अर्शदीप ने अपने ओवर की 5वीं गेंद डाली और श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका बीट हो गए और बॉल से बल्ला तक नहीं लगा पाए और गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथ में चली गई. जहां ऐसे में शनाका और भानुका राजपक्षे रन के लिए दोड़ गए. पंत ने विकेट पर थ्रो मारा लेकिन गेंद नहीं लगी.

WhatsApp Group Join Now

जिसके बाद गेंद को अर्शदीप ने पकड़ लिया और बॉलिंग एंड पर थ्रो मारा वहां भी गेंद नहीं लगी और गेंद का बैकअप ना होने के चलते गेंद लॉग ऑफ की ओर चली गई. जिसके बाद श्रीलंका के दोनों बल्लेबाजों ने दूसरा रन भी दौड़ लिया. इसके साथ ही बिना बल्ले से गेंद टच करे श्रीलंका को जीत मिल गई.

Pant vs Dhoni

https://twitter.com/Send4Singh/status/1567374553617432577?s=20&t=M6gfyGR9dE8CpmFxnuuBGg

इस दौरान फैंस को भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बहुत याद आई. धोनी अक्सर ऐसे मौकों पर पहले से ही अपने दस्ताने उतारकर रखते थे. और बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़े तो उनका निशाना सिर्फ स्टंप ही होते थे. धोनी ने कई बार ऐसे मौकों पर विकेट पर थ्रो मार कर बल्लेबाजों आउट कर टीम को मैच भी जीताया है.

https://twitter.com/KaranSo19058866/status/1567381436734513154?s=20&t=DzqPVBERAhyoDlaNJK2R0A

मैच का हाल

इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. 174 रनों का पीछा करते उतरी श्रीलंका ने धमाकेदा अंदाज में 19.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. इस में भारत के लिए कप्तान रोहित ने 72 और सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों की पारी खेली थी. जबकि श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 52 और कुसल मेंडिस ने 57 रन बनाए. इसक जीत के साथ ही क्षीलंका की टीम ने लगभग फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

Pant vs Dhoni: पंत से स्टंप पर नहीं लगा थ्रो तो फैंस को आई अनहोनी को होनी कर देने वाले धोनी की याद, देखें ड्रामे से भरपूर वीडियो

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story