Shikhar Dhawan: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मोहाली में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 190 के पार पहुंचा दिया है. धवन काफी समय से क्रिकेट में मैदान से दूर थे वो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. अब उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए मैदान पर वापसी करते हुए धमाकेदार खेल दिखाया है. धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 40 रन की पारी खेली है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे मैच का है.
फॉर्म में नजर आए गब्बर
इस मैच में कप्तान शिखर धवन पारी की शुरूआत करने के लिए आए. धवन इस दौरान फॉर्म में दिखे उन्होंने केकेआर के गेंदबाजों को शानदार चौके लगाए. धवन ने पहले प्रभसिमरन सिंह के साथ पारी को आगे बढ़ाया फिर भानुका राजपक्षे के साथ शानदार साझेदारी की. धवन ने पहले प्रभसिमरन के साथ 23 रन जोड़े और फिर राजपक्षे के साथ 86 रन की धमाकेदार साझेदारी कर डाली, जिसके चलते टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना दिए.
वरूण ने उड़ाईं धवन की गिल्लियां
धवन ने इस मैच में 29 गेंदों में 6 चौकों के साथ 137.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 40 रन की पारी खेली. ये पंजाब के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी थी. इस मैच में धवन अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे कि तभी वरुण चक्रवर्ती ने उनकी पारी पर लगाम लगा दी. पंजाब की पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद वरूण ने गुगली डाली जिसको धवन बैकफुट पर खेलने चले गए और गेंद सीधा बल्ले को छोड़ते हुए विकेट में घुस गई. इसके साथ ही धवन की गिल्लियां हवा में उड़ते ही उनकी पारी का अंत हो गया.
PBKS vs KKR की अनुमानित प्लेइंग 11
पंजाब
शिखर धवन (कप्तान)
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
भानुका राजपक्षे
जितेश शर्मा
शाहरुख खान
सैम क्यूरन
सिकंदर रजा
नाथन एलिस
हरप्रीत बराड़
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह
कोलकाता
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर)
मनदीप सिंह
नीतीश राणा (कप्तान)
रिंकू सिंह
आंद्रे रसेल
शार्दुल ठाकुर
सुनील नरेन
टिम साउदी
अनुकुल रॉय
उमेश यादव
वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो