Arshdeep Singh ने गेंद में भरकर गदर KKR के बल्लेबाजों को दिखाए दिन में तारे, देखें ये धांसू वीडियो

 
Arshdeep Singh ने गेंद में भरकर गदर KKR के बल्लेबाजों को दिखाए दिन में तारे, देखें ये धांसू वीडियो

Arshdeep Singh: पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपनी धारधार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में आग उगलती गेंदों से केकेआर के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. अर्शदीप ने पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो मोहाली में खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे मैच का है, जहां पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में अर्शदीप ने गेंद से तहलका मचा दिया है.

अर्शदीप ने 1 ओवर में लिए 2 विकेट

अर्शदीप सिंह केकेआर की पारी का दूसरा ओवर डालने के लिए आए. उन्होंने आते ही आग उगलती गेंद से धमाल मचा दिया. कोलकाता के 2 बल्लेबाजों को 1 ही ओवर में अर्शदीप ने पवेलियन की राह दिखा दी जिसके चलते कोलकाता के बल्लेबाजी क्रम की कमर पूरी तरह से टूट गई. केकेआर की टीम पूरे मैच में अर्शदीप के झटकों से कभी उभर ही नहीं पाई.

WhatsApp Group Join Now

अर्शदीप ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर केकेआर के सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह को डीप मिडविकेट पर कैच आउट कराया. इसी ओवर की अंतिम गेंद पर अर्शदीप फिर एक्शन में आए और उन्होंने अनूकूल रॉय को 4 रन के स्कोर पर सिकंदर रजा के हाथों कैच आउट कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/JioCinema/status/1642153557469306880?s=20

19 रन देकर अर्शदीप ने किए 3 शिकार

अर्शदीप ने अपना तीसरा शिकार 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे वेंकटेश अय्यर को आउट कर किया. अय्यर 34 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं.

मैच का पूरा हाल

इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान नीतिश राणा ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया. पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए हैं. जिसके जबाव में कोलकाता की टीम 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन बना चुकी है. मैच में अभी बारिश ने दस्तक दे दी है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story