{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PBKS vs KKR IPL 2023: पंजाब और केकेआर के ये खिलाड़ी हैं शानदार, अपने तूफानी खेल से मचा देंगे हाहाकार

 

PBKS vs KKR IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का दूसरा मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs PBKS) के बीच दोपहर 3:30 बजे मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जाएगा. शिखर धवन पंजाब की तो वहीं नीतिश राणा कोलकाता की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबिक लाइव स्ट्रीमिंग का मजा जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उठा सकते हैं. हम आपको पंजाब और केकेआर के बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले है.

  • पंजाब की टीम पेपर पर काफी ज्यादा मजबूत नजर आती है. शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन और सैम कुर्रन टीम को मजबूती प्रदान करते है. इस मैच के लिए पंजाब की टीम पर फैंस दाव लगाते हुए नजर आएंगे

पंजाब के धमाकेदार प्लेयर

बल्लेबाज

शिखर धवन - मैच 206, रन 6243
भानुका राजपक्षे - मैच 9, रन 206
लियाम लिविंगस्टोन - मैच 23, रन 549

गेंदबाज

सैम कुर्रन - मैच 32, विकेट 32
राहुल चाहर - मैच 55, विकेट 57
अर्शदीप सिंह - मैच 37, विकेट 40

  • कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कई खिलाड़ी ऐसे है जो मैच का रूख पलटने का दमखम रखते है. केकेआर में नीतीश राणा के अलावा वेंकेटश अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन और सुनील नरेन जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद है. ये सभी कभी मैच को अपनी पकड़ में ला सकते है.

कोलकाता के शानदार खिलाड़ी

बल्लेबाज

नीतीश राणा - मैच 91, रन 2181
वेंकेटश अय्यर - मैच 22, रन 552
आंद्रे रसेल - मैच 98, रन 2035

गेंदबाज

शार्दुल ठाकुर - मैच 57, विकेट 82
लॉकी फर्ग्यूसन - मैच 35, विकेट 36
सुनील नरेन - मैच 148, विकेट 152

PBKS vs KKR की अनुमानित प्लेइंग 11

पंजाब

  • शिखर धवन (कप्तान)
  • प्रभसिमरन सिंह
  • भानुका राजपक्षे
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • शाहरुख खान
  • जितेश शर्मा
  • सैम कुर्रन
  • शिवम सिंह
  • राज बावा
  • राहुल चाहर
  • अर्शदीप सिंह

कोलकाता

  • नीतीश राणा (कप्तान)
  • वेंकेटश अय्यर
  • मनदीप सिंह
  • एन जगदीशन
  • रिंकू सिंह
  • रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर)
  • आंद्रे रसेल
  • शार्दुल ठाकुर
  • लॉकी फर्ग्यूसन
  • सुनील नरेन
  • उमेश यादव

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो