PBKS vs LSG IPL 2023: पंजाब से कल हिसाब बराबर करने उतरेगी लखनऊ, जानें पिच और प्लेइंग 11 का हाल

 
PBKS vs LSG IPL 2023: पंजाब से कल हिसाब बराबर करने उतरेगी लखनऊ, जानें पिच और प्लेइंग 11 का हाल

PBKS vs LSG IPL 2023: 28 अप्रैल यानी शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 38वां मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मुकाबल में पंजाब की ओर से सैम कुर्रन कप्तानी कर सकते हैं अगर शिखर धवन पूर तहर फिट होते हैं. तो उनकी टीम में बतौर कप्तान वापसी पक्की है. वहीं लखनऊ की कमान कप्तान केएल राहुल संभालते हुए नजर आएंगे. इस मुकाबले का लाइव स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी. पंजाब को अपनी स्थिति ठीक करनी है तो इस मैच को जीतना होगा वहीं लखनऊ की निगाहें इस मुकाबले को जीतकर टॉप पहुंचने की होंगी.

डिटेल्स – मैच नंबर 36 (IPL 2023)

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स

दिन – शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

समय – शाम 7:30 बजे

मैदान– आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली

पिच रिपोर्ट

आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज खुलकर बैटिंग करते हुए खूब रन बनाते हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है जिसके चलते बल्लेबाज आसानी से शॉट खेल पाते हैं. इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 168 तो दूसरी पारी का एवरेद स्कोर 152 रन है. यहां का उच्चतम स्कोर 211 रन है और इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 बार और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 4 मैच जीते गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

पिछली टक्कर में कौन किस पर भारी

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल (IPL 2023) के 21वें मैच जोरदार टक्कर देखने को मिली थी. तब लखनऊ ने 159 रन बनाए थे और पंजाब की टीम ने 161 रन बनाकर 2 विकेट से जीत हासिल कर ली थी. ऐसे में पंजाब का लखनऊ पर पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

इस सीजन अब तक लखनऊ की टीम की 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार है और वो 8 प्वाइंट्स के साथ नंबर 4 पर बनी हुई है. पंजाब की बात करे तो उन्होंने भी 7 मैचों 4 जीत और 3 हार पाई हैं अब टीम के 8 प्वाइंट्स हैं और वो 6 पर मौजूद है.

https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1651428455009976320?s=20

PBKS vs LSG की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ

केएल राहुल ( कप्तान)
काइल मेयर्स
दीपक हुड्डा
मार्कस स्टोइनिस
क्रुणाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
अवेश खान
युद्धवीर सिंह चरक
मार्क वुड
रवि बिश्नोई

पंजाब

अथर्व तायडे
मैथ्यू शॉर्ट
हरप्रीत सिंह भाटिया
सिकंदर रजा
सैम कुर्रन (कप्तान)
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
शाहरुख खान
हरप्रीत बराड़
कगिसो रबाडा
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story