PBKS vs RCB IPL 2023: मोहाली में पंजाब और बैंगलोर के बीच कब होगा घमासान, जानें पिच का हाल

 
PBKS vs RCB IPL 2023: मोहाली में पंजाब और बैंगलोर के बीच कब होगा घमासान, जानें पिच का हाल

PBKS vs RCB IPL 2023: गुरूवार यानी 20 अप्रैल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में डबल हेडर का दिन होगा. जहां दिन के पहले और आईपीएल के 27वें मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर दोपहर 3:30 बजे से ये मैच खेला जाएगा. जहां आरसीबी इस मैच में चेन्नई से हारकर आ रही है तो वहीं पंजाब ने लखनऊ की टीम को अपने पिछले मैच में हराया था. अब दोनों टीमों के बीच ये जंग कापी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और जियो सिनेमा पर होगा.

डिटेल्स – मैच नंबर 27 (IPL 2023)

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

दिन – गुरूवार, 20 अप्रैल 2023

समय – दोपहर 3.30 बजे

मैदान– आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली

पंजाब और आरसीबी का सफर

जहां पंजाब की कप्तानी शिखर धवन करते हुए नजर आएंगे तो वहीं आरसीबी की कप्तानी फाफ डुप्लेसी के कंधों पर होगी. अब तक पंजाब की टीम ने 5 मैच खेल हैं जिसमें से उसने 3 जीते हैं. ऐसे में टीम 6 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है.

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही आरसीबी की टीम भी 5 मैच खेल चुकी है और 3 हार के साथ टीम 4 प्वाइंट्स लेकर नंबर 8 पर मौजूद है. ऐसे में आरसीबी के लिए ये मैच जीतकर अपनी स्थिति सुधारना बेहद जरूरी है.

पिच रिपोर्ट

ये पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार है और यहां पर शॉट खेलना खूब आसान है. ऐसे में इस पिच पर काफी ज्यादा रन बनते हैं. आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाज के लिए भी नई गेंद से मदद है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 तो दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 रन है. इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 211 रन है. यहां कि पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 बार और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच अनपे नाम किए हैं.

PBKS vs GT की अनुमानित प्लेइंग 11

पंजाब

शिखर धवन (कप्तान)
प्रभसिमरन सिंह
भानुका राजपक्षे
लियाम लिविंगस्टोन
शाहरुख खान
जितेश शर्मा
सैम कुर्रन
शिवम सिंह
राज बावा
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

बैंगलौर

विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
महिपाल लोमरोर
ग्लेन मैक्सवेल
शाहबाज़ अहमद
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
वानिंदु हसरंगा
हर्षल पटेल
वेन पार्नेल
मोहम्मद सिराज
विजयकुमार वैशाक

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story