Pele Death: क्या है पेले का तीन से कनेक्शन, जानें पर्सनल लाइफ की ये बड़ी बात..

 
Pele Death: क्या है पेले का तीन से कनेक्शन, जानें पर्सनल लाइफ की ये बड़ी बात..

Pele Death: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का गुरुवार को निधन हो गया. वह 82 साल के थे. पेले का 2021 से कोनल कैंसर का इलाज चल रहा था. वह कई बीमारियों के कारण पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे. जिसके बाद बीते शुक्रवार को उन्होंने दुनियां को अलविदा कह दिया. जिसके बाद से फुटबॉल जगत में शोक की लहर छाई हुई है. आज हम आपको पेले से जुड़े हुए कुछ दिलचस्प किस्से बताने वाले हैं.

क्या आप जानते हैं ये बात

आपको बता दें कि पेले ने तीन विश्वकप जीतने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो इकलौते ऐसे खिलाड़ी है. जो तीन बार विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. पेले ने करीब दो दशक तक अपने प्रशंसकों का खेल के जरिये मनोरंजन किया. इसके साथ ही पेले के बारे में एक ऐसा बात है जो आपको जाननी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

पेले ने की तीन शादियां

दरअसल इस महान फुटबॉलर ने तीन शादियां की थी. पेले ने 82 साल की उम्र तीन शादियां की. इनके अलावा उनका कई मॉडल और सिंगर्स से भी अफेयर रहे हैं. तीन पत्नियों से पेले 7 बच्चों के पिता भी बने. इन 7 बच्चों में 5 लड़कियां और दो लड़के हैं. उनका परिवार इस सब के बाद खुशी से मिलकर रहता था.

Pele Death: क्या है पेले का तीन से कनेक्शन, जानें पर्सनल लाइफ की ये बड़ी बात..

पेले ने पहली शादी 1960 में Rosemeri dos Reis Cholbi से हुई थी. जिनसे 3 बच्चे हुए. पेले का ब्राजील की सिंगर Xuxa अफेयर शुरू हुआ और उनकी पहली शादी टूट गई.

पेले ने दूसरी शादी Assiria Lemos Seixas से 1996 में की थी. 12 साल बाद ये दोनों भी अलग हो गए. इस दौरान पेले जुड़वां बच्चों के पिता बने थे. पेले ने तीसरी शादी Marcia Cibele Aoiki से की है. इस तीसरी शादी से भी पेले दो बच्चों के पिता बने.

पेले का तीन से गहरा नाता रहा है. जहां उन्होंने तीन शादियां की तो वहीं उन्होंने तीन वर्ल्ड कप भी टीम के लिए जीते.

पेले ने ब्राजील को दिलाए 3 वर्ल्ड कप

फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक रहे पेले. उन्होंने 4 वर्ल्ड कप खेले. उन्होंने 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील को 3 वर्ल्ड कप दिलाए. इनमें से टीम ने 3 बार खिताब जीते. उन्होंने 1971 में ब्राजील नेशनल टीम से संन्यास ले लिया था. पेले ने अपने करिअर में 92 मैच खेले और 78 गोल दागे. ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर्स में उनके बाद नेमार का नाम हैं. नेमार ने 77 गोल किए.

इसे भी पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तानी गेंदबाजों की Kane Williamson ने लगाई क्लास, इस अंदाज में पूरा किया दोहरा शतक, देखें वीडियो

Tags

Share this story