comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलPele Funeral में शामिल हो सकेंगे उनके फैंस, इस यादगार मैदान पर होंगे अंतिम दर्शन

Pele Funeral में शामिल हो सकेंगे उनके फैंस, इस यादगार मैदान पर होंगे अंतिम दर्शन

Published Date:

Pele Funeral: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले (Pele) ने जिस मैदान पर अपने करियर के कुछ यादगार मैच खेले हैं उसी मैदान पर मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पेले का गुरुवार को निधन हो गया. वह 82 साल के थे. पेले का 2021 से कोनल कैंसर का इलाज चल रहा था. वह कई बीमारियों के कारण पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे. जिसके बाद बीते शुक्रवार को उन्होंने दुनियां को अलविदा कह दिया.

जिसके बाद अप पेले के क्लब सांतोस ने एक बयान जारी कर बताया कि फैंस पेले को विला बेलमिरो स्टेडियममें अंतिम विदाई दे सकेंगे. पेले के फैंस के लिए अच्छा मौका है जहां वो अपने पसंदीदा खिलाड़ी के अंतिम दर्शन कर पाएंगे.

सुबह 10 बजे से जा सकेंगे फैंस

आपको बता दें कि पेले का ताबूत सोमवार को साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन हॉस्पिटल से निकलेगा. जिसके बाद अंतिम दर्शनों मैदान फैंस का जमावड़ा लग सकता है. लोग पेले के अंतिम दर्शन के लिए सुबह 10 बजे से मैदान के अंदर आ सकेंगे और यह अगले दिन 10 बजे तक जारी रहेगा.

Pele
Pele

सिर्फ परिवार के लोग ही होंगे शामिल

बता दें कि पेले के पार्थिव शरीर को सैंटोस में वर्टिकल सीमेंटरी, मेमोरियल नेक्रोपोल एक्यूमेनिका में दफनाया जाएगा. उनके अंतिम संसकार में केवल परिवार के लोग ही शामिल होंगे. पेले की मौत से काफी लोग आहात है. इसके साथ ही फुटबॉल जगत में भी शोक की लहर छाई हुई है.

पेले ने ब्राजील को दिलाए 3 वर्ल्ड कप

फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक रहे पेले. उन्होंने 4 वर्ल्ड कप खेले. उन्होंने 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील को 3 वर्ल्ड कप दिलाए. इनमें से टीम ने 3 बार खिताब जीते. उन्होंने 1971 में ब्राजील नेशनल टीम से संन्यास ले लिया था. पेले ने अपने करिअर में 92 मैच खेले और 78 गोल दागे. ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर्स में उनके बाद नेमार का नाम हैं. नेमार ने 77 गोल किए.

इसे भी पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तानी गेंदबाजों की Kane Williamson ने लगाई क्लास, इस अंदाज में पूरा किया दोहरा शतक, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे शुक्र देव, जानें अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...