IPL 2023: परफेक्ट बोल्ड! गुगली पर शॉट मारने चला था बल्लेबाज, पलक झपकते ही हवा में उड़ गई गिल्ली, देखें वीडियो

 
IPL 2023: परफेक्ट बोल्ड! गुगली पर शॉट मारने चला था बल्लेबाज, पलक झपकते ही हवा में उड़ गई गिल्ली, देखें वीडियो

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए जलवा बिखेर दिया है. पीयूष चावला आईपीएल (IPL 2023) के सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं. ऐसे में उनका गेंद से शानदार प्रदर्शन करना सभी फैंस को हैरान कर रहा है. पीयूष मुंबई इंडियंस के लिए एक बेहतरीन गेंदबाज साबित हो रहे हैं. उन्होंने मंगलवार की रात खेले गए दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (DC VS MI) मैच में गेंद से कमाल दिखाते हुए दिल्ली की टीम के बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई. इस मैच में पीयूष चावला काफी ज्यादा छाए रहे उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

चावला ने झटके 3 विकेट

इस मैच में पीयूष चावला ने दिल्ली कैपिट्ल्स के तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया. पीयूष ने मनीष पांडे 26, रोवमन पॉवेल 4 और ललित शर्मा 2 को पवेलियन की रहा दिखा दी. इस दौरान पीयूष चावला ने 4 ओवर में 5.50 की इकनॉमी के साथ के साथ 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

चावला ने जमकर उड़ाए स्टंप

पीयूष दिल्ली की पारी के 9वें ओवर में एक्शन में आए और ओवर की तीसरी गेंद पर मनीष पांडे को अपने जाल में फसाया. मनीष उन्हें बड़ा शॉट खेलने गए और लॉगऑफ पर कैच थमा बैठे. इसके बाद रोवमन पॉवेल पीयूष की गुगली नहीं पढ़ पाए और सीधा स्टंप के सामने पैड पर गेंद खा बैठे. ललित यादव को पीयूष की गेंद समझ नहीं आई और गेंद सीधा उनको गच्चा देते हुए विकेट के अंदर घुस गई और उनकी गिल्लियां हवा में उड़ा दीं.

https://twitter.com/JioCinema/status/1645809588296376322?s=20

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 10 विकेट गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन का लक्ष्य मुंबई इंडियंस को दिया. मुंबई की टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जीत दर्ज कर ली. मुंबई की टीम को पहली जीत दिलाने में पीयूष चावला के 3 विकेट रोहित शर्मा के 65 और तिलक वर्मा के 41 रन शामिल थे. दिल्ली को अक्षर पटेल की 54 और वॉर्नर की 51 रन की पारी भी जीत नहीं दिला पाई.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story