ये है साल 2023 की सबसे बड़ी दुर्घटना, जानें मैदान पर कैसे और कब हुए खिलाड़ी चोटिल

 
ये है साल 2023 की सबसे बड़ी दुर्घटना, जानें मैदान पर कैसे और कब हुए खिलाड़ी चोटिल

Players Accident: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कई बार दुर्घटनाएं हो जाती है. इस कड़ी में आज हम आपको इस साल की सबसे पहली और बड़ी दुर्घटना के बारे में बताने वाला हैं. ये वाक्या भारत की सरजमीं पर ही हुआ था. जहां टीम इंडिया के धाकड़े बल्लेबाज का एक शानदार शॉट श्रीलंका के दो खिलाड़ियों के लिए अभिश्राप बन गया. जिसके वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाया था. जी हा हम बात कर रहे हैं. जनवरी में खेली गई भारत श्रीलंका (IND vs SL) सीरीज की. ये पूरी घटना भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच की है. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैच में श्रीलंका की टीम को शर्मानाक हार मिली थी.

मैदान पर भीड़ गए श्रीलंका के खिलाड़ी

इस पूरी घटना में श्रीलंका के दो खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो गएFथे. इस घटना में जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा एक दूसरे से आपस में टकरा गए थे. ये घटना काफी ज्यादा दुखद थी. ये पूरा घटनाक्रम भारत की पारी के 43वें ओवर में हुआ. जहां किंग कोहली 95 रन बनाकर खेल रहे थे. जब करुणारत्ने की पांचवी गेंद कोहली ने पुल शॉट लगाकर डीप फारवर्ड की ओर बाउंड्री लगाने की कोशिश की. वहीं श्रीलंका के दो फील्डर चौका रोकने दौड़ पड़े. ये दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे से भीड़ गए.

WhatsApp Group Join Now

स्ट्रेचर पर मैदान से गए बाहर

जिसके बाद दोनों दर्द से करहाते हुए मैदान पर देखे गए. जहां जेफरी वेंडरसे और एशेन बंडारा बुरी तरह चोटिल हो गए. इसके बाद श्रीलंका के फीजियो भी दौड़े चले आए. लेकिन कुछ नहीं हुआ और दोनों फील्डर बुरी तरह इंजर्ड हो गए. काफी देर तक वे बाउंड्री के नजदीक मैदान में पड़े रहे और दर्द से कराहते रहे. जिसके बाद दोनों को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया.

https://twitter.com/DanuskaAravinda/status/1614584701338918912?s=20&t=SqtgPk_-zr4YqqnoOsO4-Q

यहां देखें वीडियो

ये घटना साल 2023 की शुरूआत में ही हुई थी. ये घटना 14 जनवरी को हुई थी. ये इस साल की सबसे बड़ी दुर्घटना है. जो क्रिकेट के मैदान पर घटित हुई थी. इस सीरीज के बाद ये दोनों खिलाड़ी के टीम से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों का इलाज चला था. अभी ये खिलाड़ी ठीक हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: तो ये है धर्मशाला टेस्ट मैच के इंदौर शिफ्ट होने की असली वजह, आप भी जानें

Tags

Share this story