TATA IPL 2022: IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड हैं इन खिलाड़ियों के नाम, देखें पूरी लिस्ट

 
TATA IPL 2022: IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड हैं इन खिलाड़ियों के नाम, देखें पूरी लिस्ट

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) 26 मार्च से शुरू होने वाला है. जिसमें 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. इन सभी टीमों को आईपीएल में 14-14 मैच खेलने हैं. इससे पहले आज हम आपको आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे.

1 - क्रिस गेल (Chris Gayle)

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्क जड़ने के मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) नंबर 1 पर आते हैं. उन्होंने 142 मैचों की 141 पारियों में 357 छक्के लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

2 - एबी डिविलियर्स (AB De Villiers)

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बॉल को ग्राउंड से बाहर पहुंचाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 184 मैचों की 170 पारियों में 251 छक्कों के साथ ये मुकाम हासिल किया है,

WhatsApp Group Join Now

3 - रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने बाले आईपीएल के इतिहास के खिलाड़ी हैं. रोहित ने 209 मैचों में 227 छक्के लगाए हैं. रोहित आईपीएल 2022 में एबी डिविलियर्स को दूसरे नंबर से हटा भी सकते हैं.

4 - एमएस धोनी (MS Dhoni)

एमएस धोनी भी आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आते हैं. धोनी ने 220 मैचों की 193 पारियों में 219 छक्के लगाए हैं. धोनी इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और पिछले आईपीएल के विनर भी हैं.

5 - कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard)

वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हैं. उन्होंने 178 मैचों में 214 छक्के अपने नाम दर्ज किए हैं.

आईपीएल में सबसे ज्याद छक्के लगाने वालों में भारत के विराट कोहली छठे और सुरेश रैना सांतवें नंबर पर हैं. विराट ने 202 मैचों में 209 और रैना ने 203 मैचों में 203 छक्के लगाए है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस आईपीएल छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कितना फेर बदल होता है.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: रोहित और कोहली को लेकर फैंस के बीच हुई टकरार, जाने असली वजह

जरूर देखें : Orange Cap Winners List: IPL 2022 से पहले जानें ऑरेंज कैप होल्डर्स की कहानी, देखें पूरी रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=rdW0Lob4Lx0&t=2s

Tags

Share this story