PM Modi: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज (Anthony Albanese) को देखा गया. इस मैच से पहले दोनों ही प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने कप्तानों से मुलाकात की. जिसके बाद इन्होंने मैदान पर आकर सभी दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. पीएम मोदी की हर एक एक्टिविटि का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन फोटो में मोदी अल्बानीज के साथ नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि इस मैच की शुरूआत से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों अपने देश के राष्ट्रगान में हिस्सा लिया. इस दौरान मोदी भारत की टीम के साथ नजर आए. नरेंद्र मोदी लाइन में सबसे आगे थे. उनके बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूद थे. ऐसे में मोदी भी भारतीय टीम के साथ भारत का राष्ट्रगान गाते हुए नजर आए.
PM Modi Vidoe
इस मैच में भारत की टीम टॉस हार गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत की टीम ताजा खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की कोई भी विकेट नहीं ले पाई है. ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में 15 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 5 और ट्रैविस हेड 0 के स्कोर पर मौजूद हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे