Prithvi Shaw: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पृथ्वी मुंबई के एक पांच सितारा होटल के बाहर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. जिसेक बाद ये खबर आग की तरह क्रिकेट जगत के गलियारों में फेल गई. इसके बाद क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है. दरअसल पृथ्वी शॉ अपने दोस्त की कार में बैठे हुए थे. जहां कुछ लोगों ने उनसे सेल्फी क्लिक करवाने के लिए कहा जिस पर पृथ्वी ने उनको मना कर दिया. इसके बाद फैंस पृथ्वी पर भड़क गए और उनकी कार पह हमला कर दिया. इसके बाद अब ये पूरा मामला पुलिस के पास जा चुका है. पृथ्वी को हाल ही में टीम इंडिया में शामिल किया गया था. लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था.
कल देर रात हुई थी घटना
आपको बता दें कि बुधवार यानी 15 फरवरी का ये पूरा मामला बताया जा रहा है. जहां आठ लोगों के एक ग्रुप ने शॉ की उस गाड़ी पर हमला कर दिया जिसमें वो अपने दोस्त के साथ जा रहे थे. ये गाड़ी उनके दोस्त की ही बताई जा रही है. शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव ने इस पूरे मामले की पुलिस को शिकायत दी थी.
Prithvi Shaw

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
ओशिवारा पुलिस ने भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की शिकायत पर घटना के बाद अपराध के लिए हथियारों का उपयोग करने के लिए भारतीय दंड संहिता की (143, 148,149, 384, 437, 504, 506) कई धाराओं के तहत आठ लोगों पर हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है.
जानें क्या है पूरा मामला
कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बुधवार रात मुंबई के सहारा स्टार होटल के मेंशन क्लब में इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों का नाम सना गिल और शोभित ठाकुर बताया जा रहा है. बता दें कि क्लब में सना और शोभित ने सेल्फी के लिए शॉ से संपर्क किया. ये लोग पृथ्वी के साथ एक सेल्फी लेने के बाद दूसरी की मांग करने लगे. जिसके बाद पृथ्वी ने मना कर दिया और मैनेजर ने आरोपी को होटल से बाहर भेज निकाल दिया.
जब शॉ और उनके दोस्त के वहां से अपनी गांड़ी में आ रहे थे. तब उन्होंने शॉ की गाड़ी समझकर कार का पीछा और जोगेश्वरी लिंक रोड लोटस पेट्रोल पंप के पास रोक कर हमाल कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने बेसबॉल के बल्ले से कार का शीशा तोड़ दिया. लेकिन कार में उस समय पृथ्वी नहीं थे.
जिसके बाद उन्होंने शॉ के दोस्त की भी पिटाई कर दी. आरोप है कि पृथ्वी के दोस्त को भी धमकी दी 50 हजार रुपये में मामला निपटाने की बात कही है. शिकायतकर्ता ने ये भी कहा है कि शॉ कार में थे और हम कोई विवाद नहीं चाहते थे. इसलिए हमने पृथ्वी शॉ को दूसरी कार से भेज दिया था.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो