Prithvi Shaw: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई में पृथ्वी और कुछ लोगों के बीच मारपीट की एक घटना सामने आई है. जिसमें उनके दोस्त ने पुलिस को शिकायत दी है कि मुंबई के एक पांच सितारा होटल के बाहर अज्ञात लोगों ने क्रिकेटर पर हमला कर दिया. जहां एक पहलू इस पूरे मामले का ये है. तो वहीं दूसरा पहलू भी अब सामने आया है. जिसमें सोशल मीडिया पर एक वारदात का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां पृथ्वी शॉ और एक लड़की के बीच हाथपाई हो रही है. अब इस मालमे का पूरा सच क्या है ये अभी साफ नहीं हो पा रहा है. लेकिन वीडियो को देखें तो ये मामला जितना सीधा नजर आ रहा है उतना साधी है नहीं. फिलहाल ये पूरा मामला पुलिस के पास जा चुका है.
वीडियो कर रही है बड़ा खुलासा
पृथ्वी शॉ मामले का एक और पहलू सामने आया है. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में पृथ्वी की कुछ लड़कियों के साथ हाथापाई होती दिखाई दे रही है. वीडियो में 2 लड़कियां नजर आ रहीं हैं. जहां लड़की और पृथ्वी दोनो एक दूसरे से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक बेसबॉल बैट नजर आ रहा है.
इसके अलावा एक अन्य वीडियो में एक युवक की आवाज सुनाई दे रही है. जो कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि इसके दोस्तों ने हमे मारा है. इस दौरान मौके पर पुलिस भी नजर आ रही है. इस वीडियो ने युवक और लड़कियों कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि हमे कुछ नहीं किया. मैं अपनी दोस्त के साथ पार्टी करने आया हूं.
Prithvi Shaw video
वीडियो में युवक पृथ्वी पर आरोप लगा रहा है कि इसके दोस्तों ने हमें मारा है. युवक वीडियो में सुबूत होने की बात भी कर रहा है. इससे पहले पृथ्वी के दोस्त ने इस मामले की शिकायत में कहा था कि पृथ्वी उस समय गाड़ी में नहीं थे. उन्हें हमने दूसरी गाड़ी से भेज दिया था.
कल देर रात हुई थी घटना
आपको बता दें कि बुधवार यानी 15 फरवरी का ये पूरा मामला बताया जा रहा है. जहां आठ लोगों के एक ग्रुप ने शॉ की उस गाड़ी पर हमला कर दिया जिसमें वो अपने दोस्त के साथ जा रहे थे. ये गाड़ी उनके दोस्त की ही बताई जा रही है. शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव ने इस पूरे मामले की पुलिस को शिकायत दी थी.
Prithvi Shaw

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
ओशिवारा पुलिस ने भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की शिकायत पर घटना के बाद अपराध के लिए हथियारों का उपयोग करने के लिए भारतीय दंड संहिता की (143, 148,149, 384, 437, 504, 506) कई धाराओं के तहत आठ लोगों पर हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है.
जानें क्या है पूरा मामला
कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बुधवार रात मुंबई के सहारा स्टार होटल के मेंशन क्लब में इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों का नाम सना गिल और शोभित ठाकुर बताया जा रहा है. बता दें कि क्लब में सना और शोभित ने सेल्फी के लिए शॉ से संपर्क किया. ये लोग पृथ्वी के साथ एक सेल्फी लेने के बाद दूसरी की मांग करने लगे. जिसके बाद पृथ्वी ने मना कर दिया और मैनेजर ने आरोपी को होटल से बाहर भेज निकाल दिया.
जब शॉ और उनके दोस्त के वहां से अपनी गांड़ी में आ रहे थे. तब उन्होंने शॉ की गाड़ी समझकर कार का पीछा और जोगेश्वरी लिंक रोड लोटस पेट्रोल पंप के पास रोक कर हमाल कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने बेसबॉल के बल्ले से कार का शीशा तोड़ दिया. लेकिन कार में उस समय पृथ्वी नहीं थे.
जिसके बाद उन्होंने शॉ के दोस्त की भी पिटाई कर दी. आरोप है कि पृथ्वी के दोस्त को भी धमकी दी 50 हजार रुपये में मामला निपटाने की बात कही है. शिकायतकर्ता ने ये भी कहा है कि शॉ कार में थे और हम कोई विवाद नहीं चाहते थे. इसलिए हमने पृथ्वी शॉ को दूसरी कार से भेज दिया था.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो