Ranji Trophy में पृथ्वी शॉ ने मचाया धमाल, इतने चौके-छक्के कूट कर बना दिया इतिहास, जानें

 
Ranji Trophy में पृथ्वी शॉ ने मचाया धमाल, इतने चौके-छक्के कूट कर बना दिया इतिहास, जानें

Ranji Trophy: टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने एक बार फिर चयनकर्ताओं के कानों में अपने बल्ले की धमाके की गूंज पहुंचा दी है. उन्होंने रणजी ट्राफी में बल्ले से कहर बरपाया हुए एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. पृथ्वी काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं. लेकिन उनको हमेशा निराशा हाथ लगती है. जिसका दुख और निराशा वो बार-बार जताते हुए नजर आते हैं.

400 रन बनाने से चूके शॉ

ऐसे में अब पृथ्वी ने मुंबई की ओर से असम के खिलाफ 383 गेंदों पर ताबड़तोड़ 379 रन की पारी खेली है. इस मैच में पृथ्वी चोहरा शतक बनाने से 21 रन से चुक गए. शॉ अगर 400 रन बना लेते तो वो एक कीर्तिमान रच देते लेकिन उन्होंने बावजूद कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में पृथ्वी शॉ ने 379 रनों की पारी में 4 छक्के और 49 चौके जमाए. इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 98.96 का रहा. इस मैच के पहले दिन शॉ 240 रनों पर नाबाद लौटे थे. ऐसे में उनकी इस पारी की चारों ओर चर्चा हो रही है.

https://twitter.com/Cricketracker/status/1613052918709768194?s=20&t=svrk2_D0QtudAKdlzsk0Kw

पृथ्वी शॉ ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड

पृथ्वी का रणजी ट्रॉफी में ये पहला तिहरा शतक है. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन था.


पृथ्वी शॉ तिहरा शतक लगाने वाले मुंबई के 8वें बल्लेबाज हैं


पृथ्वी शॉ ने तोड़ा 32 साल पुराना संजय मांजरेकर का रिकॉर्ड - संजय मांजरेकर ने साल 1990-91 में हैदराबाद के खिलाफ 377 रन बनाए थे. अब पृथ्वी ने 383 गेंद पर 379 रन बनाए हैं.


पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी (टेस्ट फॉर्मेट) में तिहरा शतक, विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) में दोहरा शतक और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20 फॉर्मेट) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story