भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने काफी समय बाद इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम में वापसी की है. लेकिन अभी तक उन्हें तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है. आज टीम को अपना अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. इस मैच से पहले आज हम आपको पृथ्वी शॉ की लव लाइफ से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने वाले हैं.
पृथ्वी शॉ का नाम अब तक दो लड़कियों से जुड़ चुका है. वो अपनी लव लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. जहां खबरें आ रहीं हैं कि अब उनका रिश्ता उनकी दूसरी ग्रर्लफेंड के साथ एक बार फिर खत्म हो गया है. पृथ्वी दूसरी बार अपना दिल तुड़वा चुके हैं. उनका ब्रेकअप हो चुका है. सूत्रों की मानें तो पृथ्वी शॉ का अफेयर निधि तपाड़िया के साथ चल रहा था.
कौन थी पृथ्वी की निधि तपाड़िया
पृथ्वी की रुमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया पेशे से एक एक्ट्रेस से हैं. वो महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली हैं. निधि ने करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी. निधि को सोनी टीवी का पॉपुलर टीवी शो सीआईडी का भी हिस्सा रह चुकी हैं. निधि जट्टा कोका गाने के अलावा टोनी कक्कड़ के साथ भी एक गाने में काम कर चुकी हैं.
निधि और पृथ्वी कब आए थे सुर्खियों में
इस साल की शुरुआत में न्यू ईयर पार्टी के दौरान भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे. वो कोई और नहीं निधि हीं थीं. जहां निधि और पृथ्वी एक सोफे पर काले रंग की ड्रेस में बैठे हुए पोज देते नजर आ रहे थे. तबसे उनके अफेयर की चर्चा होने लगी थी. लेकिन इन दोनों की ओर से इस रिश्ते का कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुथा.

क्या वास्त में हो चुका है पृथ्वी का ब्रेकअप
पृथ्वी और निधि के ब्रेकअप की खबरें इसलिए सामने आ रहीं हैं क्योंकि शॉ की रुमर्ड गर्लफ्रेंड निधि ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के रिश्ता सही नहीं चल रहा. इस स्टोरी में निधि व्हाइट आउटफिट में बैकग्राउंड में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का ब्रेकअप सॉन्ग बज रहा है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पृथ्वी और निधि का ब्रेकअप हो गया है. इससे पहले पृथ्वी और निधि सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट पर अक्सर लाइक और कमेंट करते रहते थे. जो आज कल बहुत कम लग रहा है.

निधि से पहले किसके साथ था पृथ्वा की रिश्ता
निधि से पहले पृथ्वी शॉ नाम अभिनेत्री प्राची सिंह के जुड़ा था. प्राची सिंह कलर्स टीवी के शो ‘उड़ान’ में वंशिका शर्मा की भूमिका में दिखीं थी. आपको बता दें कि आईपीएल के 2020 के दौरान शॉ प्राची के एक दूसरे को डेट करने की अफवाहें सामने आईं थी. जिसके बाद ये दोनों ने एक-दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किए थे. इसके साथ ही प्राची ने तो पृथ्वी की तस्वीरें भी अपनी स्टोरी पर खूब शेयर कीं थीं.
आईपीएल से हुई प्यार की शुरूआत
दिल्ली की टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ समेत उन्य खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. जिस पर प्राची ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हाहाहा, मैं इस हंसी को याद कर रही थी. क्यूटी!’ और ‘पहले से कहीं ज्यादा. इसके बाद से ही इन दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगीं थी. इसके काफी समय तक ये दोनों सोशल मीडिया पर खूब लाइक और कमेंट एक दूसरे के पोस्ट पर करते हुए नजरा आए. इन दोनों ने भी अपने रिलेशनशिप पर कभी कोई बयान नहीं दिया.
Prithvi Shaw

कैसे खत्म हुआ प्राची और पृथ्वी का रिश्ता
जिसके बाद इन दोनों का रिश्ता भी धीरे धीरे सोशल मीडिया से धूमिल हो गया. इन दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है जिसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि इन दोनों का रिश्ता टूट गया. अब इन दोनों की राहें अलग हो चली हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो