Pro Kabaddi 2021: सबसे अधिक खिताब जीता है बिहार का टीम, जानिए कौन है टक्कर में?

 
Pro Kabaddi 2021: सबसे अधिक खिताब जीता है बिहार का टीम, जानिए कौन है टक्कर में?

जिस तरह भारत की राष्ट्रीय खेल हॉकी है उसी तरह बिहार का राष्ट्रीय खेल कबड्डी है। भारत तो अपने राष्ट्रीय खेल में उस दर्जा परफॉर्मेंस नहीं कर पाया है लेकिन बिहार का पटना पाइरेट्स नंबर वन पर है।2014 में शुरू हुई प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन 22 दिसंबर से हो रहा है। पिछली बार कोरोना वायरस की वजह से प्रो कबड्डी लीग नहीं हो सका था। इस बार सभी मुकाबले बेंगलुरु में बिना फैंस के आयोजित किए जाएंगे।

https://twitter.com/india_kabaddi/status/1469549090782412803?s=20

अभी तक 7 सीजन हो चुके हैं। जिसमें पहले सीजन का खिताब जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता फिर दूसरे सीजन का खिताब यू मुम्बा ने जीता। फिर लगातार तीन सीजन पटना पायरेट्स ने जीता। 2018 में बेंगलुरु बुल्स ने और 2019 में बंगाल वारियर्स ने मैच जिता। जहां 5 टीमें खिताब जीत चुकी हैं। वहीं 7 टीमों को अभी भी पहले खिताब का इंतजार है।

WhatsApp Group Join Now

इस बार प्रशांत कुमार राय के कप्तानी में पटना पायरेट्स चौथी जीत के लिए उतरेगी। खिताब के अलावा अगर मैच जीतने के आंकड़े को देखा जाए तो पटना पायरेट्स दूसरे नंबर पर है। टीम ने अब तक कुल 134 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 70 में उसे जीत मिली, जबकि 51 में हार हुई। और 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

https://twitter.com/PatnaPirates/status/1471083616599871489?t=XXAKzqJn56lCsCHE78NNpg&s=19

मतलब लगभग टीम ने 52 फ़ीसदी मुकाबले जीते हैं। वही पहले नंबर पर यू मुम्बा टीम है। जिसने सबसे अधिक 81 मुकाबलों में जीत हासिल की है। अन्य कोई भी टीम 70 या उससे अधिक जीत हासिल नहीं कर सकी है‌।

https://youtu.be/A1QkzxDMDYM

ये भी पढ़ें: Pro Kabaddi 2021: “कबड्डी के रण” में यह टीम खिताब की प्रबल दावेदार

Tags

Share this story