Pro Kabaddi 2022 Points Table and Standings: वीवो प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन का आगाज हो चुका है और बेंगलुरु में खेली जा रही इस लीग में अब तक 109 मैच खेले जा चुके हैं. 109 मैचों के बाद पीकेएल की अंकतालिका की बात करें तो पुनेरी पलटन पहले नंबर पर मौजूद है जबकि पिछले सीजन की विजेता दबंग दिल्ली केसी की टीम इस साल 6वें नंबर पर मौजूद है.
Pro Kabaddi 2022 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है
- पुनेरी पलटन (19 मैचों के बाद 69 पॉइंट्स)
- जयपुर पिंक पैंथर्स (18 मैचों के बाद 64 पॉइंट्स)
- बेंगलुरु बुल्स (18 मैचों के बाद 63 पॉइंट्स)
- यूपी योद्धाज (18 मैचों के बाद 60 पॉइंट्स)
- तमिल थलाइवाज (18 मैचों के बाद 53 पॉइंट्स)
- दबंग दिल्ली केसी (18 मैचों के बाद 51 पॉइंट्स)
- यू मुंबा (18 मैचों के बाद 50 पॉइंट्स)
- बंगाल वॉरियर्स (18 मैचों के बाद 49 पॉइंट्स)
- पटना पाइरेट्स (18 मैचों के बाद 48 पॉइंट्स)
- हरियाणा स्टीलर्स (18 मैचों के बाद 46 पॉइंट्स)
- गुजरात जायंट्स (18 मैचों के बाद 41 पॉइंट्स)
- तेलुगु टाइटंस (19 मैचों के बाद 15 पॉइंट्स)
PKL 2022 में रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप 5 रेडर्स
- अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 18 मैचों के बाद 229 रेड पॉइंट्स
- भरत हूडा (बेंगलुरु बुल्स) – 18 मैचों के बाद 219 रेड पॉइंट्स
- मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) – 18 मैचों के बाद 208 रेड पॉइंट्स
- नवीन कुमार (दबंग दिल्ली केसी) – 18 मैचों के बाद 194 रेड पॉइंट्स
- नरेंदर कंडोला (तमिल थलाइवाज) – 18 मैचों के बाद 186 रेड पॉइंट्स

Pro Kabaddi में टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप डिफेंडर्स
- अंकुश (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 18 मैचों के बाद 67 टैकल पॉइंट्स
- मोहम्मदरेजा चियानेह शादलू (पटना पाइरेट्स) – 16 मैचों के बाद 65 टैकल पॉइंट्स
- रिंकू एचसी (यू मुंबा) – 16 मैचों के बाद 54 टैकल पॉइंट्स
- सौरभ नंदल (बेंगलुरु बुल्स) – 18 मैचों के बाद 54 टैकल पॉइंट्स
- सागर राठी (तमिल थलाइवाज) – 17 मैचों के बाद 53 टैकल पॉइंट्स
ये भी पढ़ें: Pro Kabaddi 2022- इन नये नियमों के साथ खेला जा रहा है प्रो कबड्डी का नया सीजन,यहां जाने पूरी डिटेल