comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलPro Kabaddi 2022: इन नये नियमों के साथ खेला जा रहा है प्रो कबड्डी का नया सीजन,यहां जाने पूरी डिटेल

Pro Kabaddi 2022: इन नये नियमों के साथ खेला जा रहा है प्रो कबड्डी का नया सीजन,यहां जाने पूरी डिटेल

Published Date:

Pro Kabaddi League Rule Change: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का नौवां सीजन खेला जा रहा है और इस बार कुछ नई चीजें देखने को मिलेंगी. लीग के नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं जिससे टीमों को काफी फायदा होने वाला है. मैच के लिए टीमों को अब अधिक खिलाड़ी चुनने का मौका मिलेगा तो वहीं सब्सीटयूशन के नियम में भी बड़े बदलाव हुए हैं. आइए जानते हैं सीजन 9 में किन नियमों को बदला गया और इनसे क्या फर्क पड़ेगा.

Pro Kabaddi से लॉबी आउट नियम की हुई छुट्टी

लॉबी आउट का नियम पिछले सीजन काफी चर्चा में रहा था जब बेंगलुरु बुल्स की पूरी टीम इसके चलते एक ही रेड में आउट हो गई थी. लॉबी का नियम ऐसा था कि यदि रेडर ने किसी को टच किया तो इसमें खिलाड़ी जा सकते थे, लेकिन यदि रेडर बिना किसी टच किए इसमें गया तो वह आउट होगा और उसके पीछे जाने वाले डिफेंडर्स भी आउट होंगे. अब इस नियम को समाप्त कर दिया गया है. रेडर बिना टच के लॉबी में गया तो रेड को समाप्त माना जाएगा और साथ ही डिफेंडर्स आउट नहीं होंगे.

pro kabaddi

टीमें चुन सकेंगी दो अतिरिक्त खिलाड़ी

पिछले सीजन तक टीमें 12 खिलाड़ियों का नाम टीम शीट में देती थीं जिसमें से सात स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा होते थे. हालांकि, अब टीमों को 14 खिलाड़ी चुनने की छूट मिली है जिसका मतलब है कि सब्सीच्यूशन के लिए अधिक विकल्प मौजूद होंगे.

सब्सीच्यूशन में भी टीमों को मिली अधिक छूट

पहले टीमों को कुल छह सब्सीच्यूशन करने के मौके मिलते थे जिनमें से पांच मैच के दौरान और एक हाफ टाइम में. हालांकि, अब टीमें कुल मिलाकर आठ सब्सीच्यूशन कर सकेंगी. पहले के नियमों के अलावा अब टाइम आउट के दौरान भी सब्सीच्यूशन किए जा सकेंगे.

pro kabaddi

Pro Kabaddi का सीधा प्रसारण कहां और कैसे देखें?

प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क करेगा. आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर कबड्डी के सभी मैचों का आंनद ले सकते हैं.

फोन या लैपटॉप पर ऐसे देखें लाइव मैच?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है. इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स पर भी पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें : ISL 2022: 3 साल बाद दर्शकों उठाएंगे मैच का लुत्फ,यहां देखें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...