comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलPro Kabaddi 2022: ये टीमें पहुंची है हर बार प्ले-ऑफ में, यहां देखें पूरी लिस्ट

Pro Kabaddi 2022: ये टीमें पहुंची है हर बार प्ले-ऑफ में, यहां देखें पूरी लिस्ट

Published Date:

Pro Kabaddi 2022: का 9वां सीजन इस समय चल रहा है और बहुत जल्दी प्ले-ऑफ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। अभी 11 टीमों के बीच अंतिम 6 में जगह बनाने की जंग चल रही है। तेलुगु टाइटंस एकमात्र टीम ऐसी है जोकि इस दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई है। अभी कहना मुश्किल है कि कौन सी 6 टीमें प्ले-ऑफ में पहुंच सकती हैं या इस बार चैंपियन बनेंगी। हालांकि इस आर्टिकल में हम PKL के पिछले 8 सीजन में सेमीफाइनल या प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली टीमों के ऊपर नजर डालेंगे।

Pro Kabaddi के पहले सीजन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें

1- जयपुर पिंक पैंथर्स – विजेता

2- यू मुंबा – रनर अप

3- बेंगलुरु बुल्स – सेमीफाइनल में हारकर बाहर

4- पटना पाइरेट्स – सेमीफाइनल में हारकर बाहर

PKL के दूसरे सीजन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें

1- यू मुंबा – विजेता

2- तेलुगु टाइटंस – सेमीफाइनल में हारकर बाहर

3- बेंगलुरु बुल्स – रनर अप

4- पटना पाइरेट्स – सेमीफाइनल में हारकर बाहर

pro kabaddi 2022

PKL के तीसरे सीजन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें

1- यू मुंबा (रनर अप)

2- पुनेरी पलटन – सेमीफाइनल में हारकर बाहर

3- पटना पाइरेट्स (विजेता)

4- बंगाल वॉरियर्स – सेमीफाइनल में हारकर बाहर

Pro Kabaddi के चौथे सीजन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें

1- पटना पाइरेट्स (विजेता)

2- तेलुगु टाइटंस – सेमीफाइनल में हारकर बाहर

3- जयपुर पिंक पैंथर्स (रनर अप)

4- पुनेरी पलटन – सेमीफाइनल में हारकर बाहर

PKL के 5वें सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली 6 टीमें

ग्रुप ए

1- गुजरात जायंट्स (रनर अप)

2- पुनेरी पलटन – एलिमिनेटर में हारकर बाहर

3- हरियाणा स्टीलर्स – एलिमिनेटर में हारकर बाहर

ग्रुप बी

1- बंगाल वॉरियर्स – क्वालीफायर में हारकर बाहर

2- पटना पाइरेट्स (विजेता)

3- यूपी योद्धा – एलिमिनेटर में हारकर बाहर

pro kabaddi 2022
credit- twitter

PKL के छठे सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली 6 टीमें

ग्रुप ए

1- गुजरात जायंट्स (रनर अप)

2- यू मुंबा – एलिमिनेटर में हारकर बाहर

3- दबंग दिल्ली – एलिमिनेटर में हारकर बाहर

ग्रुप बी

1- बेंगलुरु बुल्स (विजेता)

2- बंगाल वॉरियर्स – एलिमिनेटर में हारकर बाहर

3- यूपी योद्धा – क्वालीफायर में हारकर बाहर

PKL के सातवें सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली 6 टीमें

1- दबंग दिल्ली – रनर अप

2- बंगाल वॉरियर्स – विजेता

3- यूपी योद्धा – एलिमिनेटर में हारकर बाहर

4- यू मुंबा – सेमीफाइनल में हारकर बाहर

5- हरियाणा स्टीलर्स – एलिमिनेटर में हारकर बाहर

6- बेंगलुरु बुल्स – सेमीफाइनल में हारकर बाहर

Pro Kabaddi के 8वें सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली 6 टीमें

1- पटना पाइरेट्स – रनर अप

2- दबंग दिल्ली केसी – रनर अप

3- यूपी योद्धाज – सेमीफाइनल में हारकर बाहर

4- गुजरात जायंट्स – एलिमिनेटर में हारकर बाहर

5- बेंगलुरु बुल्स – सेमीफाइनल में हारकर बाहर

6- पुनेरी पलटन – एलिमिनेटर में हारकर बाहर

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

EPFO कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, ईपीएफओ ने लिया बड़ा फैसला

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मंगलवार को अपनी...

Mumbai Indians क्यों है आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम? जानें कब और किसने की स्थापना

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों...