Pro Kabaddi 2022: का 9वां सीजन इस समय चल रहा है और बहुत जल्दी प्ले-ऑफ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। अभी 11 टीमों के बीच अंतिम 6 में जगह बनाने की जंग चल रही है। तेलुगु टाइटंस एकमात्र टीम ऐसी है जोकि इस दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई है। अभी कहना मुश्किल है कि कौन सी 6 टीमें प्ले-ऑफ में पहुंच सकती हैं या इस बार चैंपियन बनेंगी। हालांकि इस आर्टिकल में हम PKL के पिछले 8 सीजन में सेमीफाइनल या प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली टीमों के ऊपर नजर डालेंगे।
Pro Kabaddi के पहले सीजन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें
1- जयपुर पिंक पैंथर्स – विजेता
2- यू मुंबा – रनर अप
3- बेंगलुरु बुल्स – सेमीफाइनल में हारकर बाहर
4- पटना पाइरेट्स – सेमीफाइनल में हारकर बाहर
PKL के दूसरे सीजन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें
1- यू मुंबा – विजेता
2- तेलुगु टाइटंस – सेमीफाइनल में हारकर बाहर
3- बेंगलुरु बुल्स – रनर अप
4- पटना पाइरेट्स – सेमीफाइनल में हारकर बाहर

PKL के तीसरे सीजन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें
1- यू मुंबा (रनर अप)
2- पुनेरी पलटन – सेमीफाइनल में हारकर बाहर
3- पटना पाइरेट्स (विजेता)
4- बंगाल वॉरियर्स – सेमीफाइनल में हारकर बाहर
Pro Kabaddi के चौथे सीजन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें
1- पटना पाइरेट्स (विजेता)
2- तेलुगु टाइटंस – सेमीफाइनल में हारकर बाहर
3- जयपुर पिंक पैंथर्स (रनर अप)
4- पुनेरी पलटन – सेमीफाइनल में हारकर बाहर
PKL के 5वें सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली 6 टीमें
ग्रुप ए
1- गुजरात जायंट्स (रनर अप)
2- पुनेरी पलटन – एलिमिनेटर में हारकर बाहर
3- हरियाणा स्टीलर्स – एलिमिनेटर में हारकर बाहर
ग्रुप बी
1- बंगाल वॉरियर्स – क्वालीफायर में हारकर बाहर
2- पटना पाइरेट्स (विजेता)
3- यूपी योद्धा – एलिमिनेटर में हारकर बाहर

PKL के छठे सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली 6 टीमें
ग्रुप ए
1- गुजरात जायंट्स (रनर अप)
2- यू मुंबा – एलिमिनेटर में हारकर बाहर
3- दबंग दिल्ली – एलिमिनेटर में हारकर बाहर
ग्रुप बी
1- बेंगलुरु बुल्स (विजेता)
2- बंगाल वॉरियर्स – एलिमिनेटर में हारकर बाहर
3- यूपी योद्धा – क्वालीफायर में हारकर बाहर
PKL के सातवें सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली 6 टीमें
1- दबंग दिल्ली – रनर अप
2- बंगाल वॉरियर्स – विजेता
3- यूपी योद्धा – एलिमिनेटर में हारकर बाहर
4- यू मुंबा – सेमीफाइनल में हारकर बाहर
5- हरियाणा स्टीलर्स – एलिमिनेटर में हारकर बाहर
6- बेंगलुरु बुल्स – सेमीफाइनल में हारकर बाहर
Pro Kabaddi के 8वें सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली 6 टीमें
1- पटना पाइरेट्स – रनर अप
2- दबंग दिल्ली केसी – रनर अप
3- यूपी योद्धाज – सेमीफाइनल में हारकर बाहर
4- गुजरात जायंट्स – एलिमिनेटर में हारकर बाहर
5- बेंगलुरु बुल्स – सेमीफाइनल में हारकर बाहर
6- पुनेरी पलटन – एलिमिनेटर में हारकर बाहर
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो