comscore
Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलPro Kabaddi 2022: टाइटंस को मिली सीजन की पहली जीत,पटना पाइरेट्स को 30-21 से हराया

Pro Kabaddi 2022: टाइटंस को मिली सीजन की पहली जीत,पटना पाइरेट्स को 30-21 से हराया

Published Date:

Pro Kabaddi 2022: प्रो कबड्डी लीग (PKL 9) के प्रो कबड्डी लीग में 13वें मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 30-21 से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. पहले दो मुकाबले लगातार हारने के बाद टाइटंस को पहली जीत नसीब हुई है. वहीं, पटना की टीम लगातार दूसरा मुकाबला हार गई. टाइटंस ने मैच से पहले बड़ा फैसला करते हुए अपने कप्तान रविंदर पहल को ही टीम से बाहर कर दिया और सुरजीत सिंह को कप्तानी सौंपी गई थी.

Pro Kabaddi के पहले हाफ में टाइटंस ने बढ़ाई बढ़त

टाइटंस मुकाबले में शुरुआत से ही कंट्रोल में दिख रहे थे. पटना ने भी संभलकर खेला और टाइटंस को अधिक बढ़त लेने का मौका नहीं दिया. हालांकि, 17वें मिनट में मोनू गोयत ने एक ही रेड में पटना को ऑल आउट किया और टाइटंस को 8 प्वाइंट की बढ़त दिला दी. हाफ टाइम होने तक टाइटंस ने अपने 8 प्वाइंट की बढ़त को बरकरार रखा.

मोनू ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया और 10 रेड मारी और 8 प्वाइंट बनाए. सिद्धार्थ देसाई भी रंग में दिखाई दिए, उन्होंने भी पहले हाफ में 6 रेड प्वाइंट लिये. पटना के लिए सचिन तनवर और रोहित गुलिया ने 4-4 रेड प्वाइंट्स हासिल किए.

दूसरे हाफ में टाइटंस थर्ड रेड पर खेली

दूसरे हाफ टाइटंस ने थर्ड रेड पर खेलने का फैसला लिया. इस हाफ के पहले 12 मिनट में दोनों टीमों ने मिलाकर केवल 9 प्वाइंट बनाए. टाइटंस ने दूसरे हाफ में प्वाइंट लेने पर ज्यादा रुचि नहीं दिखाई, वह केवल बढ़त को बरकरार रखने पर ध्यान दे रहे थे. वहीं, पटना के रेडर्स की लगातार कोशिश के बावजूद टाइटंस के करीब नहीं पहुंच पाई. मोनू गोयत टाइटंस के लिए स्टार रहे जिन्होंने नौ रेड और एक टैकल प्वाइंट अपने नाम किया

Pro Kabaddi का सीधा प्रसारण कहां और कैसे देखें?

प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क करेगा. आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर कबड्डी के सभी मैचों का आंनद ले सकते हैं.

फोन या लैपटॉप पर ऐसे देखें लाइव मैच?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है. इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स पर भी पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें : ISL 2022: 3 साल बाद दर्शकों उठाएंगे मैच का लुत्फ,यहां देखें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa को छोटी स्कर्ट में देख Nirahua के दिल में मची खलबली, आप भी देखें यह पैसा वसूल वीडियो

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) और भोजपुरी किंग निरहुआ (Nirahua)...

Noida: कर्मचारियों के पीएफ का करोड़ों रुपए डकारने का आरोप, कंपनी मालिक गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्ध नगर की थाना फेस-2 पुलिस ने भविष्य...

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने हिंदी पुस्तकों के लेखकों को किया सम्मानित

नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा अपने...

IPL 2023 में डेब्यू कर सकते हैं ये 10 तूफानी खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन 31 मार्च से धूम मचाने...